Valentine’s Day Special Mehndi: वैलेंटाइन डे पर चाहते हैं मेहंदी लगवाना, तो ये आर्टिकल है आपके काम का
Valentine's Day Special Mehndi: वैलेंटाइन डे पर चाहते हैं मेहंदी लगवाना, तो ये आर्टिकल है आपके काम का
Valentine's Day Special Mehndi: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर लड़कियां तैयार होकर अपने पार्टनर के साथ घूमने जाती हैं। ऐसे में कई लड़कियां पार्टनर को खुश करने के लिए अच्छे से रेडी होती हैं और मेहंदी भी लगवाती हैं। मेहंदी लगवाना लड़कियों को बहुत पसंद होता है।
लेकिन कुछ महिलाएं खास मौके पर मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर मेहंदी लगवाने का ट्रेंड है, इससे महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। अगर आप भी वैलेंटाइन डे अपर मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल आपके लिए नए डिजाइन लेकर आ रहा है, जो इन दिनों ट्रेंड में है। आइए डालते हैं एक नजर।
[caption id="attachment_324990" align="alignnone" ] गोल बूटा मेहंदी[/caption]
गोल बूटा मेहंदी
इन दिनों गोल बूटा मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में है। ये आपकी हथेली जितना बड़ा गोल बुटा डिजाइन होता है। जो लड़कियां जल्दी से मेहंदी लगवाकर फ्री होना चाहती हैं उनके लिए ये अच्छा है। बता दें की ये बहुत आसानी से लगने वाला डिजाइन है जो बहुत सुंदर लगता है।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 16 Winner: ‘बिग बॉस 16’ के विनर का ऐलान, मशहूर रैपर MC Stan ने अपने नाम किया ट्रॉफी
[caption id="attachment_324991" align="alignnone" ] अरेबिक मेहंदी[/caption]
अरेबिक मेहंदी
अरेबिक मेहंदी डिजाइन बहुत अच्छा लगता है और ये आज ट्रेंड में भी है। जो लोग सिंपल मेहंदी के शौकीन होते हैं उनके लिए ये डिजाइन बहुत अच्छा है। लड़कियां अपने आपको शानदार लुक देने के लिए इस डिजाइन को लगवा सकती हैं।
[caption id="attachment_324992" align="alignnone" ] भरे हुए हाथ मेहंदी[/caption]
भरे हुए हाथ मेहंदी
जिन महिलाओं का ये पहला वैलेंटाइन डे है वो भरे हुए हाथ मेहंदी लगवा सकती हैं। इसे लगाने में बहुत टाइम लगता है, लेकिन लगता बहुत सुंदर है। यकीन मानिए जब आपके पार्टनर आपके मेहंदी से सजे हुए हाथ देखेंगे तो खुश हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:Sid-Kiara Wedding Reception: मुंबई में हुआ सिड-कियारा का ग्रैंड रिसेप्शन, इन सितारों ने की पार्टी में शिरकत
[caption id="attachment_324993" align="alignnone" ] झालर मेहंदी[/caption]
झालर मेहंदी
जिन्हें मेहंदी लगवाने का शौक होता है, वो झालर मेहंदी जरूर से लगवाती हैं। दरअसल इस डिजाइन में पूरे हाथों पर मेहंदी नहीं लगाते हुए साइड में मेहंदी लगाई जाती है। इसे या तो आपके अंगूठे और उसकी बाजू वाली अंगुली पर या फिर रिंग फिंगर और सबसे छोटी वाली अंगुली पर डिजाइन बनाई जाती है।
अभी पढ़ें - ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.