Valentine’s Day 2023: वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2023) नजदीक है, प्रेमी जोड़े इस दिन का साल भर बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन कपल एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए कई सारे प्लान बनाते हैं। उस दिन कपल बाहर जाकर डिन्नर (Dinner) करने के लिए सोचते हैं लेकिन कई बार जेब इस बात के लिए अल्लॉव नहीं करती। लेकिन अगर आप थोड़ा इधर-उधर नजर दौड़ाएं तो आपको कुछ ऐसे ऑप्शन मिल जायेंगे जो आपकी हेल्प कर सकते हैं।
वेलेंटाइन डे के खास मौके के लिए हम कुछ ऐसे खास आईडिया लेकर आये हैं जो आपके लिए काफी काम के होने वाले हैं। दरअसल, हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पार्टनर के साथ टेस्टी फूड का कम बजट में लुत्फ उठाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में।
चार बार
वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े कई सारे प्लान बनाते हैं, लेकिन कई बार मनी प्रॉब्लम उनके प्लान्स पर पानी फेर देती हैं। ऐसे में यदि आप भी इस परेशानी के कारण अपने पार्टनर के साथ लंच या डिनर इंजॉय नहीं कर पा रहे तो हम आपको एक टिप्स देते हैं। ये तो सभी को पता हे कि दिल्ली का कनॉट प्लेस यूथ हब भी हैं। जंहा कई सारे पॉकेट फ्रेंडली कैफे हैं जिनमें से एक हैं ‘चार बार’।
इस बार में इटालियन से लेकर चाइनीज फूड तक सभी मिलता है। साथ ही चार बार में चाय और स्नैक्स जैसे देसी फूड भी सर्व किये जाते हैं। बता दें कि ये बार आपको बहुत कम पैसों में अचे फूड्स ऑफर करता हैं जो आपके वेलेंटाइन डे को बेहतर बना सकते हैं।
जीरो डिग्री
अगर आप अपने वेलेंटाइन डे को कम बजट में खास बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ‘जीरो डिग्री’ एक अच्छा ऑप्शन हैं। इसकी दिल्ली एनसीआर में कई ब्रांच है, लेकिन आपको वेलेंटाइन वीक के दौरान कनॉट प्लेस में मौजूद इसके आउटलेट पर जाना चाहिए। बता दें कि ‘जीरो डिग्री’ में आपको टेस्टी फूड्स के साथ-साथ बैठने का माहौल भी अच्छा मिल जायेगा। दरअसल इसकी टाइमिंग दिन के 12.30 से रात के 11 बजे तक है। जो बहुत अच्छा टाइम होता हैं। ध्यान रखें कि यहां जाने से पहले आप डाइनिंग फैसिलिटी वाले ऐप से बुकिंग जरूर करा लें। इससे आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।
जगमग ठेला
अगर आपके वेलेंटाइन को चॉकलेट बहुत पसंद हैं तो ‘जगमग ठेला’ एक अच्छा ऑप्शन हैं। ये दिल्ली के साकेत में हैं जहां पर आप मात्र 800 रूपए में कई प्रकार की चॉकलेट से लेकर सैंडविच का लुत्फ अपने पार्टनर के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा और भी कई टेस्टी फूड्स के ऑप्शन आपको वहां पर मिल जायेंगे।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें