Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Towel Using Mistake: क्या आप भी नहाने के बाद करते हैं ये गलती, तो बढ़ सकती है मुश्किलें

Towel Using Mistake: सर्दी हो या गर्मी हर इंसान रोजाना नहाता जरूर है। डेली नहाने से आपका शरीर साफ तो रहता ही है, साथ ही आप कई बीमारियों से भी बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, दिनभर बाहर रहने से आपकी बॉडी पर काफी गंदगी चिपक जाती है और नहाने से आपका शरीर साफ तो […]

towel using mistake
आज हम आपको बताएंगे कि शॉवर के तुरंत बाद तौलिया लपेटना आखिर क्यों है हानिकारक

Towel Using Mistake: सर्दी हो या गर्मी हर इंसान रोजाना नहाता जरूर है। डेली नहाने से आपका शरीर साफ तो रहता ही है, साथ ही आप कई बीमारियों से भी बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, दिनभर बाहर रहने से आपकी बॉडी पर काफी गंदगी चिपक जाती है और नहाने से आपका शरीर साफ तो होगा ही साथ ही आप काफी ज्यादा फ्रेश भी फील करते हैं। वहीं, कई लोगों में ये देखा गया है कि वो नहाने के तुरंत बाद तौलिया लपेट लेते हैं, जोकि काफी ज्यादा नॉर्मल है, लेकिन क्या आप जानते हैं नहाने के तुरंत बाद तौलिया लपेटने से आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे कि शॉवर के तुरंत बाद तौलिया लपेटना आखिर क्यों है हानिकारक

और पढ़िएSkin Tips: चेहरे की झुर्रियां खत्म कर देगा ये सदाबहार फूल, ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे करें टॉवल का सही यूज

सही तरह से टॉवल का यूज न करना आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। ये हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अपके तौलिये में कई तरीके के बैक्टीरिया होते हैं और अगर आप उसको अपने बॉडी या बाल पर लपेट लेते हैं तो इससे आपको काफी दिक्कत हो सकती है। ज्यादातर लोग तौलिए को कभी-कभी धोते हैं। जिसके चलते उसपर बैक्टीरिया आ जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इससे डाइरिया और फूड पॉयजनिंग जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

तौलिए से हो सकती है ये मुश्किलें

नहाने के बाद तौलिया यूज करते वक्त वो गीला हो जाता है और तौलिया मोटा होने की वजह से वो काफी लंबे समय तक गीला रहता है। जिससे उसपर बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। उसके बाद फिर आप वही टॉवल यूज करते हैं तो वो गंदगी आपके शरीर में प्रेवश कर जाते हैं और इस वजह से आप बीमार हो सकते हैं।

और पढ़िएGlowing Skin Tips: पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो ऐसे इस्तेमाल करें चुकंदर, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत

इन तरीकों से नहीं होगी बीमारी

अगर आप बीमार होना नहीं चाहते हैं तो आपको हफ्ते में एक बार अपने तौलिए को सर्फ से जरूर धोना चाहिए। जिससे आपके तौलिए में गंदगी का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा हर बार नहाने के बाद जब भी तौलिए से पोछें तो फिर इसे तुरंत धूप में सुखाने के लिए तार पर फैला दें।

 

यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 03, 2022 10:20 AM