Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

Tomato Salsa Recipe: खाना चाहते हैं कुछ अच्छा तो घर पर बनाएं टमाटर सालसा

Tomato Salsa Recipe: नाचोस और टॉर्टिला खाने का मजा तभी आता है जब उसके साथ टमेटो डीप या फिर सालसा हो। ऐसी में जब हम मार्केट से नाचोस लाते हैं तो डीप साथ में मिल जाता है लेकिन कई बार हमें अलग से भी खरीदना पड़ता है। डीप को न सिर्फ नाचोस के साथ बल्कि […]

Tomato Salsa Recipe
Tomato Salsa Recipe

Tomato Salsa Recipe: नाचोस और टॉर्टिला खाने का मजा तभी आता है जब उसके साथ टमेटो डीप या फिर सालसा हो। ऐसी में जब हम मार्केट से नाचोस लाते हैं तो डीप साथ में मिल जाता है लेकिन कई बार हमें अलग से भी खरीदना पड़ता है। डीप को न सिर्फ नाचोस के साथ बल्कि कई अन्य फ़ूड आइटम्स के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं। अगर आपको डीप बनाना आता हो तो आप इसे आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं की घर पर आप कैसे टमाटर सालसा बड़े आसानी से बना सकते हैं।

टमाटर सालसा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री  (Tomato Salsa Recipe)

– दो लाल टमाटर
– आधा कप हरा धनिया
– आधा कप चौकोर कटा हुआ प्याज
– एक नींबू
– 3 – 4 लहसुन की कली
– हरी मिर्च स्वादानुसार
– नमक स्वादानुसार
– थोड़ा सा जीरा पाउडर
– चुटकी भर हींग

यह भी पढ़ें:Jaggery Remedies: नौकरी मिलने में आ रही बाधा, तो करें गुड़ का ये कारगर उपाय

टमाटर सालसा बनाने की विधि

– टमाटर सालसा बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर धो लें और उन्हें मोटा-मोटा काट लें।
– अगर आपको गाढ़ा सालसा बनाना हैं तो टमाटर से रस और बीज अलग कर लें।
– आप टमाटर में से निकले हुए बीज और रस को सब्जी आदि बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
– अब एक चोपर में टमाटर डालें, और उसमें कटा हुआ हरा धनिया, कटी हुई हरी मिर्च, प्याज डालें।
– अब इसमें आप नमक, जीरा पाउडर, लहसुन, हींग, और नींबू का रस भी डालें।
– अब इन सभी चीजों को दरदरा सा चोप कर लें।

यह भी पढ़ें:Kiara Advani Fitness: हाल ही में दुल्हन बनी कियारा आडवाणी का ‘Fitness Secret’, जानें कैसे रखती हैं खुद को फिट

– अगर आप मोटा सा सालसा खाना चाहते हैं तो इन सभी चीजों को चोप करने के बजाय बारीक काट सकते हैं।
-और फिर सभी बारीक कटे हुई सामान में मसाले मिलाकर तैयार कर सकते हैं।
–  अब आपका टमाटर सालसा बनकर तैयार हैं।
– आप इसे नाचोस, पराठे या फिर रोटी के साथ भी खा सकते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.