Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Maggi Stuffed Roll: इस बार मैगी नहीं, बल्कि इसके स्टफ्ड रोल बना लें, चुटकी में हो जाएगी प्लेट चट

Maggi Stuffed Roll: झटपट बनने वाली मैगी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। जब भूख बहुत तेज हो तो मैगी बनाकर खाई जा सकती है। अगर आप रोज नॉर्मल मैगी खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार आप मैगी से स्टफ रोल बनाकर खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते […]

Maggi Stuffed Roll, Snacks Recipe, Maggi Snacks Recipe

Maggi Stuffed Roll: झटपट बनने वाली मैगी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। जब भूख बहुत तेज हो तो मैगी बनाकर खाई जा सकती है। अगर आप रोज नॉर्मल मैगी खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार आप मैगी से स्टफ रोल बनाकर खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं साथ ही बनाने में भी आसान। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप उनके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए मैगी स्टफ्ड रोल बना सकते हैं। जब आपका बच्चा इन रोल्स को खाएगा तो वो खुशी से झूम उठेगा। आइए जानते हैं कि आप कैसे बना सकते हैं मैगी स्टफ्ड रोल।

मैगी स्टफ्ड रोल बनाने के लिए सामग्री Maggi Stuffed Roll

2 छोटी पैकेट मैगी
एक कप पानी
एक पैकेट मैगी मसाला
एक प्याज
एक टमाटर
दो हरी मिर्च
आधा छोटा कप स्वीट कॉर्न
पेरी पेरी मैगी मसाला आधा चम्मच
ब्रेड स्लाइस
एक कप तेल

मैगी स्टफ्ड रोल बनाने की रेसिपी

मैगी स्टफ्ड रोल बनाने के लिए सबसे पहले आप पैन में पानी गर्म कर लें।
जब तक पानी गर्म हो तब तक आप आगे की तैयारी कर लें, इसके लिए आप प्याज, टमाटर को काट लें।
अब आप गरम पानी में मैगी और कटे हुए प्याज-टमाटर और हरी मिर्च डाल दें।
इसके बाद इसमें स्वीट कॉर्न डाल कर पेरी पेरी मैगी मसाला भी एड कर दें।
अब इसे दो-तीन मिनट के लिए पकने दें।
इसके बाद आप ब्रेड स्लाइस लें और इसके साइड को चाकू की मदद से अलग कर दें।
अब आप ब्रेड स्लाइस में वो मैगी नूडल्स को फिल करें जो आपने अभी तैयार किए हैं।
अब आप स्लाइस को फोल्ड करके रोल बना लें, और पानी लगाकर रोल को लॉक कर दें।
इसके बाद पैन में तेल गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तो आप इसमें रोल्स को डालें और मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।
आपके मैगी स्टफ रोल बनकर तैयार हैं, अब आप इन्हें चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

First published on: May 08, 2023 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.