TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Tamannaah Bhatia का ब्यूटी सीक्रेट! बेहद सिंपल तरीके से दिनभर चमकता है एक्ट्रेस का चेहरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की उम्र अब 35 साल से अधिक हो गई है. लेकिन उनके चेहरे की चमक देखकर लगता है कि अभी वो 16-17 साल की खूबसूरत लड़की हैं. इसके लिए कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं यूज करतीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए तमन्ना बेहद सिंपल स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं.

Tamannaah Bhatia Beauty: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छाई मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का तो कोई जवाब नहीं! उनकी अदाकारी, डांस मूव्स और खूबसूरती से पर हर कोई फिदा है. फिल्मों में तमन्ना ने कई सुपरहिट गानें किए हैं, जिन्हें आज भी खूब पसंद किया जाता है. हिट सॉन्ग ‘आज की रात’ सुनते ही तमन्ना के डांस मूव्स याद आने लगते हैं. तमन्ना अब 35 प्लस हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और अदाकारी में कोई कमी नहीं है. अपनी ग्लोइंग स्किन को लेकर तमन्ना हमेशा सुर्खियां बटोरती नजर आती है. इसके लिए एक्ट्रेस एक खास तरीके का सिंपल रूटीन फॉलो करती हैं. आइए जानते हैं.

तमन्ना भाटिया खुद को यंग और खूबसूरत रखने के लिए इंटरनल प्रोसेस पर ज्यादा काम करती हैं. एक्ट्रेस अक्सर किसी भी तरह के खास स्किन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचती हैं. उनका मानना है कि हेल्दी फूड और प्रॉपर स्किन केयर रूटीन से से खुद को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है. तमन्ना नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से चेहरे की केयर करती हैं. अपनी चमचमाती स्किन के लिए तमन्ना एक खास तरीके का स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. आइए जानते हैं.

बेहद सिंपल तरीका

अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए तमन्ना सीटीएम स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं, जिसका मतलब है क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग. इसके साथ ही एक्ट्रेस फ्रूट्स, नट्स और हेल्दी फैट्स का भरपूर सेवन करती हैं. स्किन के लिए एक्ट्रेस हल्दी और बेसन का पेस्ट यूज करती हैं. इससे उन्हें अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है. खुद को दिनभर एक्टिव रखने के लिए तमन्ना भरपूर पानी पीती हैं. हेल्दी खाना और अपनी स्किन का हेल्दी तरीके से ख्याल रखना ही तमन्ना की खूबसूरती का राज है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.