Fashion Tips: शादियों के सीजन में हम अक्सर यही सोचते हैं कि किस फंक्शन में क्या पहने और किस प्रकार के आउटफिट कैरी करें। गौरतलब है कि लंबे चलने वाले वेडिंग रिचुअल्स में हर दिन का लुक मायने रखता है। ऐसे में सभी की चाहत होती है कि कैसे अलग दिख कर पार्टी में सबकी अटेंशन ग्रैब करें। आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आज आए हैं हम कुछ स्टाइलिंग टिप्स के साथ। बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां हैं जिनके फैशन के आगे सभी चमक धमक फीके लगते है। आप भी इनके लुक से इंस्पायर हो अपनी पार्टी की रौनक बढ़ा सकती हैं:
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अक्सर ही अपने अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों अपनी ननद सना कपूर (Sanah Kapoor Wedding) की शादी में उन्होंने आइवरी कलर की आउट फिट पहनी थी। स्टार वाइफ का यह सिपंल और सोबर लुक (Mira Rajput Look) टॉक ऑफ द टाउन बन गया। आप भी ये लुक ट्राई कर पार्टी की शान बन सकते हैं।
और पढ़िए –Photos: निया शर्मा ने जिम में फ्लॉन्ट की अपनी फ्लैक्सिबल बॉडी, तस्वीरें हुई वायरल
फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी परफेक्ट बॉडी शेप के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं। अगर उनके लेटेस्ट ऑरेंज ड्रेस पर नजर डालें तो यह एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न अटायर है। आपके वेडिंग फंक्शन्स में यह लुक चार चांद लगा देगा।
नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिलों को घायल कर देती हैं। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी मौनी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस का डार्क ग्रीन लहंगे वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपके वेडिंग फंक्शन के लिए एक यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें