-विज्ञापन-

Skin Care Tips: तेज धूप और पॉल्युशन ने छीन ली है चेहरे की रंगत तो इस फेस पैक से पाएं दमकती स्किन

Skin Care Tips: चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप की वजह से चेहरे का ग्लो खो सा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखें।

Skin Care Tips: चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप (Bright sunshine) की वजह से चेहरे का ग्लो खो सा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन (Skin) का अच्छे से ख्याल रखें। हालांकि बाजार में बहुत से कॉस्मेटिक आइटम्स आते हैं जो आपको स्किन की समस्याओं से बचा सकते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट में केमिकल होने की वजह से ये स्किन को खराब भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप घरेलू चीजों का सेवन करें तो ये आपको ज्यादा लाभ देगा।

गर्मी में खासतौर पर ऑइली स्किन की समस्या हो जाती है। इस मौसम में टी जोन और नोज के पास ऑयल सा जमा हो जाता है। आज हम आपको गर्मी में ऑयली और चिपचिपी स्किन से बचने के लिए एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम का हो सकता है। आप इस फेस पैक को संतरा और नीम से मिलाकर बनाया जाता है। ये स्किन के लिए बहुत ही काम का होता है। आइए जानते हैं कि आप इस फेस पैक को कैसे बना सकते हैं।

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री Skin Care Tips

दो चम्मच संतरे का पाउडर
एक चम्मच चंदन का पाउडर
एक चम्मच नीम का पाउडर
एक चम्मच नींबू का रस
आधा चम्मच शहद

संतरा नीम का फेस पैक बनाने की विधि Skin Care Tips

इस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर, संतरे का पाउडर और नीम का पाउडर लें।
इसके बाद इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं, और अच्छे से मिलाते हुए इसका पेस्ट बना लें।
अब आपका संतरा और नीम का फेस बनकर तैयार है, आप इसे अब अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले फेस को अच्छे से धो लें उसके बाद ड्राय कर लें।
फिर इस पैक को अपने फेस पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद हल्के से रगड़कर साफ कर लें और सादे पानी से धो लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पैक को हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Mango Jam: कच्चे आम से झटपट बना लें टैंगी मैंगो जैम, बच्चे हों या बड़े सभी करेंगे पसंद

Mango Jam: खट्टा-मीठा सा टैंगी आम के जैम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। गर्मियों में आम का सीजन होता...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here