TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Skin Care: चेहरे के बालों को हटाने में सहना पड़ता हैं दर्द, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Skin Care: महिलाओं के चेहरे पर बाल अच्छे नहीं लगते। दरअसल चेहरे पर बाल महिलाओं की खूबसूरती (Beauty) को बिगाड़ देते हैं। महिलाएं इन्हें हटाने के लिए कई प्रकार के जतन भी करती हैं। जैसे थ्रेडिंग का सहारा लेना, ब्लीच करना आदि। लेकिन फिर भी वो रंगत नहीं आ पाती जिसकी उन्हें चाहत होती है। […]

Skin Care: चेहरे के बालों को हटाने में सहना पड़ता हैं दर्द
Skin Care: महिलाओं के चेहरे पर बाल अच्छे नहीं लगते। दरअसल चेहरे पर बाल महिलाओं की खूबसूरती (Beauty) को बिगाड़ देते हैं। महिलाएं इन्हें हटाने के लिए कई प्रकार के जतन भी करती हैं। जैसे थ्रेडिंग का सहारा लेना, ब्लीच करना आदि। लेकिन फिर भी वो रंगत नहीं आ पाती जिसकी उन्हें चाहत होती है। दरअसल सवाल ये भी आता है की महिलाओं के चेहरे पर बाल आते क्यों है? तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह, और अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे, जो आपकी समस्या का हल बन सकते हैं।

क्यों आते हैं महिलाओं के चेहरे पर बाल? (Skin Care)

जब महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल आने के लगते है तो उसे हॉर्मोन्स का कारण माना जाता हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि जब महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है तो चेहरे के कुछ हिस्सों में भी अनचाहे बाल उग जाते हैं। इतना ही नहीं बाजार में मिलने वाली क्रीम के साइड इफेक्ट भी इसका एक बड़ा कारण बन सकता है। यह भी पढ़ें:Jaggery Remedies: नौकरी मिलने में आ रही बाधा, तो करें गुड़ का ये कारगर उपाय अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे

1 अंडा और मक्का

-पहले आप अंडे को तोड़कर उसमे से सफेद भाग को अलग कर लें। -अब आप अंडे को मक्के के आटे में मिला लें। -अब इस पेस्ट को आप अच्छे से अपने चेहरे पर लगा लें। - पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद इसको 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। - अब पेस्ट सुख गया है इसको अच्छे से धो लीजिए। यह भी पढ़ें:Right Sleeping Position: आप भी सोते हैं पीठ के बल तो हो सकती हैं ये बीमारियां, बदल लीजिए ये आदत

2 चीनी और नींबू

-अनचाहे बालो को हटाने के लिए आपको नींबू का रस, चीनी और शहद की जरूरत है। -आप सबसे पहले 2 चम्मच चीनी लें, फिर उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। -अब आप इस पेस्ट को कुछ मिनट के लिए गर्म करें। -पेस्ट गर्म होने के बाद जब चिपचिपा हो जाये तो उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। -आपके चेहरे पर जहां बाल हैं वहां सबसे पहले आप मक्के का या मैदा लगाएं। -अब आप इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लें। - इसके बाद आप इसे वैक्सिंग स्ट्रिप या फिर कपड़े की मदद से को हटा दें। -इसे हटाने के बाद आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लीजिए ये नुस्खा वैक्सिंग की तरह ही काम करेगा। अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.