-विज्ञापन-

Shrikhand Recipe: इफ्तारी के वक्त बन जाएगा मूड, जब अम्मी बनाएंगी ये Dessert

Shrikhand Recipe: रमजान के दौरान रोजे रखने वाले लोगों को ऐसे खाने का सेवन करना चाहिए जो अंदर से एनर्जी दे। इसके लिए सबसे अच्छे डेजर्ट की लिस्ट में श्रीखंड का नाम आता है।

Shrikhand Recipe: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में सभी मुस्लिम लोग अल्लाह की इबादत करने के लिए रोजे रखते हैं। जब इफ्तारी का समय होता है तो टेबल पर कई प्रकार की बेहतरीन डिश परोसी जाती हैं। ऐसे में अगर इफ्तार में स्पेशल और मीठा खाने की इच्छा रखते हैं तो हम आपके लिए एक खास प्रकार के डेजर्ट की रेसिपी लेकर आए हैं। इस डेजर्ट का नाम है श्रीखंड। आमतौर पर ये डेजर्ट महाराष्ट्र और गुजरात की फेमस डिश है। लेकिन सभी लोग इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं।

अगर आप भी इफ्तार के मौके पर अपने आप को एनर्जेटिक रखना चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा डेजर्ट है। साथ ही जो मीठे में कुछ खास बनाना चाहते हैं तो श्रीखंड बना सकते हैं। इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है। आप इसे मात्र 30 मिनट में बना सकते हैं। हां इस बात का जरूर यकीन है कि जो भी इसे खाएगा तारीफ जरुर करेगा। आप भी बनाना चाहते हैं कुछ खास तो ट्राई करें ये शानदार डिश। आइए जानते हैं बनाने की विधि।

श्रीखंड बनाने के लिए सामग्री Shrikhand Recipe

दही 1kg
इलायची पाउडर 1 टीस्पून
काजू 20
बादाम 10 से 15
पिस्ता 5 से 10
केसर आधा टीस्पून
चीनी स्वादानुसार
केसरिया रंग- एक चुटकी

श्रीखंड बनाने की विधि

श्रीखंड बनाने के लिए सबसे आपको दही की जरूरत पड़ेगी, आप दही में से एक्स्ट्रा पानी निकाल दीजिए।
इसके लिए आप किसी चन्नी की मदद से पानी निकाल सकते हैं, और किसी सूती कपडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप दही को किसी सूती कपड़े में बांधकर उसकी पोटली को 7 से 8 घंटे के लिए किसी ऊंचाई वाली जगह पर लटका दें।
जब तक आपके दही सेट होता है तब तक आप सभी ड्राई फ्रूट्स को बारीक काट लें।
इससे उसमें से सारा एक्स्ट्रा पानी निकला जायेगा।
अब इस दही को एक बर्तन में डालें और उसे 5 से 10 मिनट तक अच्छी तरह से फेंटे।
इसके बाद दही में स्वादानुसार चीनी, इलायची पाउडर और केसर के धागे डाल दें।
अब सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर दें।
आप इन सभी चीजों को तब तक फेंटें जब तक की दही एकदम स्मूथ न हो जाए।
अब जब ये अच्छे से स्मूद हो गई हो तो इसे आधे घंटे तक साइड में रख दें।
अब इसमें सभी कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिलाएं, और सभी को अच्छे से मिक्स कर दें।
आपका श्रीखंड बनाकर तैयार हो चुका है।
अब आप इसे ठंडा कर लें और अपनी इफ्तारी टेबल पर सजाएं । और जब सबक खाने बैठें तो सर्व करें।
यकीन मानिये जो भी खायेगा वो तारीफ करे बिना रह नहीं पायेगा।

Latest

Don't miss

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल का एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

ZHZB BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 4: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here