TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Happy Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी की लख-लख बधाई देने के लिए अपने नियरेस्ट-डियरेस्ट को भेजें शुभकामना संदेश

Happy Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी का त्योहार हर साल 14 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा का मुख्य पर्व है। सिख समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष की शुरूआत के रूप में मनाया जाता है। मालुम हो कि इस पर्व को वसंत फसल उत्सव के […]

Happy Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी का त्योहार हर साल 14 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा का मुख्य पर्व है। सिख समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष की शुरूआत के रूप में मनाया जाता है। मालुम हो कि इस पर्व को वसंत फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है। ये खुशहाली और समृद्धि का त्योहार है, बैसाखी को अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु। आपको पता हो कि बैसाखी की शुरुआत 13 अप्रैल 1699 से हुई थी। 13 अप्रैल 1699 को बैसाखी के ही दिन सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। ये त्योहार सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस पर्व का बड़ा ही महत्व होता है। ऐसे में बैसाखी के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी के साथ बधाई दे सकते हैं।

बैसाखी शुभकामना संदेश

1. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश, पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस, दोस्तों के साथ अब चलो घूमने, बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने, बैसाखी की लख-लख बधाई ! Happy Baisakhi 2023 2. नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ, बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ बैसाखी की शुभकामनाएं Happy Baisakhi 2023 3. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ मिलकर सब बंधु भाई. Happy Baisakhi 2023 4. खालसा मेरो रूप है खास, खालसे में करूं निवास, खालसा मेरा मुख है अंगा खालसे के साजना दिवस बैसाखी की लख लख बधाई ! Happy Baisakhi 2023   5. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते, तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते, इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो, मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते। Happy Baisakhi 2023 ! 6. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ! हैप्पी बैसाखी! 7. गेहूं की बलियान, तितलियों की रंगत, अपनों का प्यार, सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार ! Happy Baisakhi 2023 ! 8.बैसाखी का खुशहाल मौका है, ठंडी हवा का झौंका है, पर तेरे बिन अधूरा है सब, लौट आओ हमने खुशियों को रोका है। बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं ! 9. सुनहरी धूप बरसात के बाद थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद उसी तरह हो मुबारक आप को यह नयी सुबह कल रात के बाद हैप्पी बैसाखी 2023 ! 10. अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.