-विज्ञापन-

Sama Rice Dhokla: नवरात्रि में भी खा सकते हैं ढोकला, जानें बनाने की विधि

Sama Rice Dhokla:समा के चावल फलाहार में आते हैं। आप इसके इस्तेमाल से टेस्टी ढोकला भी बना सकते हैं। जो खाने में बहुत टेस्टी और बनाने में आसान होते हैं।

Sama Rice Dhokla: कल यानी 22 मार्च 2023 से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। नवरात्रि में भक्त  मां दुर्गा की भक्ति करते हैं और उपवास रखते हैं। दरअसल व्रत में बहुत कुछ खाने का ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में लोगों को गिनी चुनी चीजों से ही काम चलाना पड़ता है। व्रत के दौरान एनर्जी लेवल लो हो जाता है।

जिसकी वजह से बहुत देर तक किचन में खड़े रहकर कुछ बनाने की हिम्मत नहीं होती। ऐसे में आप समा के चावल की ये डिश बना सकते हैं। जिसका नाम है ढोकला। ये खाने में बहुत ही मजेदार होता है।

आपने अब तक समा के चावल की खीर, पुलाव, खिचड़ी आदि तो कई बार खाई होगी लेकिन क्या कभी समा के चावल का ढोकला खाया है। अगर नहीं तो झटपट जानते हैं कि कैसे बनाएं व्रत में खाया जाने वाला टेस्टी ढोकला।

अभी पढ़ें –Apple Peel Chatni: सेब खाकर छिलके फेंके नहीं, बल्कि बनाएं ये टेस्टी चीज, खाने वाले पूछेंगे रेसिपी

समा के चावल का ढोकला बनाने के लिए सामग्री

1 कप समा के चावल
1/2 कप दही
1/2 कप पानी
4-5 हरी मिर्च
2 साबुत लाल मिर्च
4-5 करी पत्ता
थोड़ा सा घी
1 बड़ा चम्‍मच मूंगफली का तेल
1 छोटा चम्‍मच चीनी
1 नींबू का रस
2 चुटकी बेकिंग सोडा
1 बड़ा चम्‍मच हरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
व्रत वाला नमक स्वादानुसार

समा के चावल का ढोकला बनाने की विधि

समा के चावल का ढोकला बनाने के लिए पहले दही और पानी का घोल बना लें।
अब इस तैयार घोल में समा के चावलों को रातभर के लिए भिगों दें।
जब चावल अच्छे से फूल जाए तो मिक्सी में इन्हें अच्छे से पीस लें।
अब इस बैटर में स्वादानुसार नमक डाल दें,और चुटकी भर बेकिंग सोडा भी डाल दें।
अब इस मिश्रण को बहुत अच्छे से मिक्स कर लें।
अब एक गहरा बर्तन लें,और उसमें चारों तरफ अच्छे से घी लगा लें।
इसके बाद इस बर्तन में ढोकले को घोल को डाल दें, और अच्छे से फैला लें।
अब आप इसे पकाने के लिए कुकर और माइक्रोवेव दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आप इसे कुकर में बना रही हैं तो इसमें थोड़ा सा पानी भरें, और गर्म कर लें।
फिर इसके ऊपर से बैटर वाले बर्तन को रख दें और अच्छे से कवर कर लें।
अब लगभग 20 मिनट के लिए धीमी आंच में इसे पकने दें।
बीच में एक बार किसी स्टिक की मदद से चेक कर लें।
अगर बैटर स्टिक में नहीं चिपक रहा तो समझ लें की आपका ढोकला बन गया है।
और अगर माइक्रोवेव में बना रही हैं तो केवल बर्तन में घोल डाल दें।
अब इसे माइक्रोवेव में 15-20 मिनट का टाइम सेट करके पकने के लिए रखें दें।
जब ये पाक जाए तो तड़के की तैयारी कर लें।
इसके लिए एक पैन में थोड़ा सा घी डालें और उसे गर्म कर लें।
अब उसमें हरी मिर्च, लाल मिर्च, राई और करी पत्ता डाल दें।
इसके बाद आप इस मसाले को ढोकला के ऊपर डाल दें।
अब हरे धनिये से गार्निश कर लें, और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
जब आपके खाने का टाइम हो जाए तो सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Apple WWDC 2023: विजन प्रो, 15 inch MacBook Air समेत कई धांसू डिवाइस लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ!

Apple WWDC 2023: एपल ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट विजन प्रो (Vision Pro) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को वर्ल्डवाइड डेवलपर्स...

Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने संभाला कामकाज, इनके बारे में जानें अहम 10 बातें

Twitter New CEO Linda Yaccarino: एलन मस्क के बाद आखिरकार ट्विटर की कमान संभालने के लिए लिंडा याकारिनो आ चुकी हैं। इन्हें ट्विटर के...

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल के एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here