-विज्ञापन-

Sabudana Kheer Recipe: व्रत में खाना चाहते हैं कुछ मीठा और पौष्टिक, तो ट्राई करें ये डिश, बनाने में लगता है बहुत कम समय

Sabudana Kheer Recipe: साबूदाना की मीठी-मीठी खीर खाने में बहुत टेस्टी लगती है। आप व्रत में इसे खाकर एनर्जी लेवल बढ़ा सकते हैं। ये बनाने में भी बहुत आसान है।

Sabudana Kheer Recipe: नवरात्रि में फलाहार खाना खाया जाता है। ऐसे में बहुत ही लिमिटेड ऑप्शन होते हैं हमारे पास जो फलाहार में आते हैं। फलाहार में कुटु का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, समा के चावल और आलू के अलावा कुछ अन्य चीजें भी हैं। लेकिन साबूदाना बहुत ज्यादा मात्रा में खाया जाने वाला फलाहार है। साबूदाने से न केवल नमकीन डिश बनती है बल्कि मीठी खीर भी बनाई जाती है। जो फलाहार के रूप में बहुत शौक से खाई जाती है।

दरअसल साबूदाने की खीर बनाने में बहुत आसान होती है और काफी पौष्टिक भी। इसे नवरात्रि व्रत में खाने से एनर्जी लेवल भी हाई होता है। अगर आप भी व्रत में अपने एनर्जी लेवल को बढ़ाना चाहते हैं तो जरूर बनाएं और खाएं साबूदाना खीर। ये है बनाने की आसान रेसिपी।

अभी पढ़ें –Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

साबूदाना खीर के लिए सामग्री

साबूदाना – 1/2 कटोरी
दूध – 1/2 लीटर
कंडेस्ड मिल्क – 2 टेबलस्पून
चीनी – 1/2 कप (गुड़ भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
इलायची पाउडर – 1 टीस्पून
काजू – 10
बादाम -10
पिस्ता – 10
केसर – 1 चुटकी (ऑप्शनल है)

साबूदाना खीर बनाने की विधि

साबूदाना खीर बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना अच्छी तरह से धो लें।
और लगभग 15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
जब तक एक बर्तन में दूध उबाल लें।
जब ये उबल जाए तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर और उबाल लें।
अब आप काजू, बादाम और पिस्ता को बारीक काट लें।
जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल दें।
अब इसमें इलायची पाउडर भी डाल दें, और 7-8 मिनट तक पका लें।
जब दूध अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें भीगे हुए साबूदाने डालकर धीमी आंच पर पकने दें।
अब कुछ बाद जब खीर में उबाल आने लगे तो उसमें कंडेंस्ड मिल्क डाल दें।
अब इसे अच्छे से करछी की मदद से मिक्स कर लें।
खीर को तब तक उबालना है जब तक कि साबूदाने अच्छे से फूल ना जाएं।
अब खीर में स्वादानुसार चीनी डालकर मिक्स कर दें।
5 मिनट खीर को और पकाने के बाद उसमें केसर डालकर घोल दें।
अब गैस बंद कर दें, आपकी साबूदाना खीर बनकर तैयार हो चुकी है।
आप अगर गर्म खाना चाहते हैं तो सर्व करें।
और ठंडा खाना चाहते हैं तो फ्रिज में रख दें, और ठंडा होने पर सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने संभाला कामकाज, इनके बारे में जानें अहम 10 बातें

Twitter New CEO Linda Yaccarino: एलन मस्क के बाद आखिरकार ट्विटर की कमान संभालने के लिए लिंडा याकारिनो आ चुकी हैं। इन्हें ट्विटर के...

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल का एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here