Ramadan Mubarak Best Wishes: इन खूबसूरत मैसेज और इमेजेज से दें अपने करीबियों को पाक माह की मुबारकबाद
Ramadan Mubarak Best Wishes: इन खूबसूरत मैसेज और इमेजेज से दें अपने करीबियों को पाक माह की मुबारकबाद
Ramadan Mubarak Best Wishes: रमजान का महीना का पाक महीना शुरू हो चुका है। इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक महीना होता है। इस महीने में (Ramadan) पुए दुनिया के मुस्लिम लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजे रखते हैं। पुरे एक महीने तक चलने वाले रमजान चांद के दीदार के साथ ही शुरू होता है, और उसी के साथ ही खत्म होते हैं।
मुस्लिम धर्म में मान्यता है कि, रोजा रखने वाला बंदा अल्लाह का बंदा होता है। उसके सभी गुनाह अल्लाह माफ़ कर देता है। मुस्लिम समुदाय में रमजान को लेकर खासा उत्साह होता है। इस दौरान वो लोग अपने लिए अच्छे-अच्छे कपडे खरीदते हैं, और ईद का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। रमजान के मौके पर कई लोग अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को रमजान से जुड़े मैसेज, विशेज आदि भेजते हैं। और व्हाट्सऍप स्टेटस भी लगाते हैं। आज का हमारा ये आर्टिकल उन्ही लोगों के लिए हैं जो रमजान के लिए विशेज और मैसेज सर्च कर रहे हैं।
रमजान बेस्ट विशेज और मैसेजेस
[caption id="attachment_332303" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
[caption id="attachment_332306" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
अभी पढ़ें -Navratri Puja Vidhi: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां की पूजा, सभी मनोकामना होंगी पूरी, जानें पूरी डिटेल
रमजान मुबारक!
[caption id="attachment_332307" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
[caption id="attachment_332308" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रह जाए कोई तमन्ना अधूरी
आपको रमजान मुबारक!
[caption id="attachment_332309" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
[caption id="attachment_332311" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
अभी पढ़ें -Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल
[caption id="attachment_332312" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
[caption id="attachment_332313" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
रमजान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त लाया है
आप सभी को रमजान की दिली मुबारकबाद!
[caption id="attachment_332314" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
[caption id="attachment_332316" align="alignnone" ] रमजान मुबारक[/caption]
दुआ मिले बंदों से और खुशी मिले जग से,
साथ मिले अपनों से और रहमत मिले रब से.
हैप्पी रमजान!
अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.