TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Masala Sewai Recipe: मसाला सेवई खाने में होती हैं मजेदार, ट्राई करें ये इजी रेसिपी

Masala Sewai Recipe: आप लोगों ने मीठी सेवई तो कई बार कही होगी, लेकिन आज हम मसाला सेवई के बारे में बताने जा रहे हैं। ये खाने में बहुत ही लजीज होती हैं। जब भी हम ब्रेकफास्ट में कुछ हल्का और हेल्दी खाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले जहन में पोहा (Poha) […]

Masala Sewai Recipe: मसाला सेवई खाने में होती हैं मजेदार, ट्राई करें ये इजी रेसिपी
Masala Sewai Recipe: आप लोगों ने मीठी सेवई तो कई बार कही होगी, लेकिन आज हम मसाला सेवई के बारे में बताने जा रहे हैं। ये खाने में बहुत ही लजीज होती हैं। जब भी हम ब्रेकफास्ट में कुछ हल्का और हेल्दी खाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले जहन में पोहा (Poha) और उपमा का नाम आता हैं। लेकिन मसाला सेवई खाने में बहुत लजीज होती हैं। वैसे अधिकतर लोग मीठी सेवई खाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दे कि मसाला सेवई का अपना अलग ही टेस्ट होता हैं। और जब मैगी मसाला डल जाए तो मसाला सेवई का टेस्ट डबल हो जाता हैं। आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं टेस्टी मसाला सेवई।

मसाला सेवई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

- 2 कप- सेवई - 1- प्याज - 1-आलू - 1-टमाटर - 2- हरी मिर्च - 8-10 - करी पत्ते - 1/2 चम्मच- हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच- जीरा - 1 चम्मच- लाल मिर्च पाउडर -मैगी मसाला - एक पैकेट - स्वादानुसार- नमक - 2 चम्मच- तेल - हरा धनिया गार्निश करने के लिए यह भी पढ़ें:Rose Puddings: वैलेंटाइन वीक पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बनाएं रोज पुडिंग, जानें बनाने की विधि

मसाला सेवई बनाने की विधि

- मसाला सेवई बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबाल लें, और उसे ठंडा होने पर छीलकर मैश कर लें। - उसके बाद प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, को बारीक काट लें। - अब सेवई को एक प्लेट में निकाल लें, अगर वो साइज में बड़ी हैं तो तोड़कर छोटा कर लें। - इसके बाद एक पैन में तेल गर्म कर लें, जब वो गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, करि पत्ता दाल लें। - जब वो तड़क जाएं तो उसमें प्याज डाल लें और हल्का ब्राउन कर लें। यह भी पढ़ें:How To Cook Perfect Rice: होटल जैसे खिले-खिले चावल बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स - उसके बाद उसमें टमाटर, हरी मिर्च और अन्य मसाले डालकर अच्छे से भून लें। - जब आपका मसाला बनकर तैयार हो जाए तो उसमें उबले हुए आलू भी डाल दें, और अच्छे से पका लें। - इसके बाद सेवई भी डाल दें, और अच्छे से मिक्स कर लें। - आपकी सेवई बनकर तैयार है, अब इसे हरे धनिये से गार्निश करें। - लो बन गई ही टेस्टी मसाला सेवई, अब इंजॉय करें। अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.