Palak Vada Recipe: नाश्ते में बनाएं चटपटा पालक का वड़ा, प्लेट चट कर जाएंगे बच्चे

Palak Vada Recipe: वड़ा खाना किसे पसंद नहीं। आज हम आपको पालक का वड़ा बनाने कि रेसिपी बताएंगे जिसे आप रोज खाना पसंद करेंगे।

Palak Vada Recipe: वड़ा (Vada) खाना किसे पसंद नहीं है। मुंबई और साउथ में तो अलग-अलग तरह का वड़ा बनता है जिसका स्वाद आपको वड़ा बार-बार खाने पर मजबूर करता है। वहीं आप हम आपको वड़ा की एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप नाश्ते में आसानी से बना सकते हैं। इस डिश का नाम पालक वड़ा (Palak Vada) है। चलिए जानते है इसे बनाने की विधी।

Palak Vada सामग्री 

500 ग्राम- पालक
4 कप- बेसन
1 इंच- अदरक का टुकड़ा
1- प्याज (कटा हुआ)
1/4 चम्मच- हल्दी
1 चम्मच- अजवाइन
1/4 कप- चावल का आटा
2 चम्मच- नमक
6- हरी मिर्च (कटी हुई)
1 चम्मच- लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच- जीरा
2 चम्मच- कसूरी मेथी
तेल- आवश्यकतानुसार

अभी पढ़ें –Clove Benefits: दांत के दर्द के साथ दमा के मरीजों के लिए भी लाभकारी है लौंग, जानें फायदे

- विज्ञापन -

विधि

इस लजीज डिश को बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धो लें।
पालक को धोने के बाद इसे अच्छे से काटकर एक बाउल में रखें।
पालक वाले बाउल में कटी हुई प्याज, हल्दी, अजवाइन डालें।
इसी में लाल मिर्च, जीरा, कसूरी मेथी, हरी मिर्च डालकर मिला लें।
अब इसमें बेसन और चावल का आटा डाल दें और कुछ देर के लिए रख दें।
पालक को आप मिक्सर में डालकर पीस भी सकती हैं।
इसके बाद बाकी बचे हुए पालक में पानी डालकर आटा गूंथ लें।
आटा गूंथने के बाद आप 15 मिनट तक इसे सेट होने के लिए रख दें।
इसके बाद अब एक कढ़ाही लें और उसमें तेल गर्म करें।
जब तेल गर्म हो जाए तब गैस को धीमी कर दें।
अब एक-एक करके कढ़ाही में वड़ा बनाकर डालें।
ध्यान रहें वड़ा को दोनों तरफ से हल्का फ्राई करना है।
जब वड़ा फ्राई हो जाए तब आप इन्हें एक प्लेट में अलग निकाल लें।

अभी पढ़ें –Tofu Recipe: इस तरह बनाएं तोफू की लजीज डिश, नहीं भूलेंगे स्वाद

अब आपका पालक का वड़ा (Palak Vada) बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसे आप हरी चटनी, नारियल की चटनी, सॉस, लाल टमाटर की चटनी के साथ खा सकते है। इसकी के साथ आप इसे नाश्ते में चाय के साथ भी खा सकते है। इस नाश्ते को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसे आप आसानी से सर्दियों में खा सकते हैं। इस रेसिपी को आज ही ट्राई करें और बच्चों को भी खिलाएं। पालक सेहत के लिए फायदेमंद होती है और घर का वड़ा आप अच्छे से खा सकते है। आज ही बनाएं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

Don't miss

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version