-विज्ञापन-

Kasuri Methi Vidhi: हरी मेथी का सीजन होने वाला हैं आउट, जल्दी से घर पर बना लें कसूरी मेथी, मार्केट सस्ती पड़ेगी

Kasuri Methi Vidhi: कसूरी मेथी खाने का टेस्ट बढ़ा देती हैं। मार्केट में मिलने वाली कसूरी मेथी महंगी पड़ती हैं। आप घर पर भी मार्केट जैसी कसूरी मेथी बना सकते हैं।

Kasuri Methi Vidhi: कसूरी मेथी का इस्तेमाल करने से खाने का टेस्ट बढ़ जाता है। लोग मार्केट से इसे खरीद कर लाते हैं। लेकिन कई बार मार्केट में मिलने वाली कसूरी मेथी में मिटटी सी होती है जो खाने के टेस्ट को बढ़ाने के बजाय उसे और भी ज्यादा खराब कर देती है। आज हम आपको घर पर कैसे तैयार करें कसूरी मेथी ये बताने वाले हैं। ये बनाने में बहुत आसान होती है और आपके खाने के टेस्ट को भो दोगुना कर देती है।

दरअसल सर्दियों के मौसम में ताजी और हरी मेथी का सीजन होता है। ये खाने में बहुत अच्छी लगती है। लोग मेथी के सीजन में इसके पराठे, कचौड़ी, और सब्जी बनाकर खाते हैं। लेकिन अगर आप घर पर कसूरी मेथी बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि मेथी का सीजन आउट होने वाला है। इसलिए बिना देर किये जल्दी से हरी मेथी खरीदकर ले आएं और जल्दी से बनाएं इसे घर पर। आइए जानते हैं कसूरी मेथी बनाने की आसान विधि।

कसूरी मेथी बनाने की विधि

कसूरी मेथी बनाने में बहुत आसान होती हैं। इसके लिए आप मार्केट से ताजी हरी मेथी खरीदकर ले आएं।
फिर उनके पत्तों को डंठल से अलग कर लें और अच्छे से दो- तीन पानी में धो लें।
इस बात का ध्यान रखें की मिटटी अच्छे से साफ़ हो जाए वरना आपके खाने का टेस्ट बिगड़ सकता हैं।
अब इन धुले हुए पत्तों को एक छलनी में डालें और तब तक के लिए साइड में रख दें जब तक की उनका पानी न निकल जाए।
इसके बाद सभी पत्तों को किसी साफ कपड़े या पेपर में रख कर अच्छे से पोछ लें।
अब इन पत्तों को किसी प्लेट में रखकर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें।
उसके बाद प्लेट को बाहर निकाल लें और जब ये थोड़े ठंडे हो जाएं तो इन्हें हथेली की मदद से चुरा कर लें।
आपकी कसूरी मेथी बनकर तैयार हैं। अब आप इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें।
और जब भी कुछ बनाएं तो इसे इस्तेमाल करें।

Latest

Don't miss

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

Priyanka Chopra With Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की बेहद क्यूट फोटो, दिल हार बैठे फैंस

Priyanka Chopra With Malti Marie: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here