-विज्ञापन-

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: कन्या पूजन पर कन्याओं को आशीर्वाद के बदले में अगर कोई अच्छा सा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो लें टिप्स।

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं। हर दिन दिन मां दुर्गा के नौ अवतारों को समर्पित होता है। भक्त नवरात्रि में पूजा और उपवास के करते हैं और नवरात्रि के आखिरी दो दिन, अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन कर उपवास का समापन करते हैं। भक्त छोटी लड़कियों को कन्या पूजन में आमंत्रित करते हैं और उन्हें आशीर्वाद के बदले में फल, हलवा पूरी और अन्य खाने की चीजें देते हैं। साथ ही उन्हें हैप्पी रखने और शुभ फल की प्राप्ति के लिए उपहार भी देते हैं। अगर आप भी उनके लिए कुछ उपहार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो, हम आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम के हो सकते हैं।

हेयर एक्सेसरीज Kanya Puja Special Gifts

ये तो सभी को पता है कि लड़कियों को सजना-संवरना बहुत अच्छा लगता है। खास टूर पर छोटी कन्याओं को तो बहुत ही शौक होता है। ऐसे में आप अपने घर आ रही देवी स्वरूप कन्याओं के लिए  हेयर एक्सेसरीज जैसे स्क्रैची, फ्लोरल या कार्टून एम्बेलिश नेट वाले हेयर बैंड, टिक-टैक हेयर क्लिप आदि ले सकते हैं।

क्रिएटिव और मजेदार गेम्स

आप कन्या पूजन के मौके पर उन्हें कुछ ऐसे गेम्स भी उपहार के रूप में दे सकते हैं जो क्रिएटिव हों। उनके लिए ऐसे गेम्स लें जिनसे वे सीख कुछ मजेदार सीख सकें। इसके लिए आप पहेलियां, ब्लॉक, स्क्रैबल और रस्सी कूदने जैसी चीजें ले सकते हैं।

पढ़ाई-लिखाई की चीजें Kanya Puja Special Gifts

जब आप कन्या पूजन के लिए लड़कियों को बुला रहे हों तो उन्हें कुछ उपयोगी उपहार जैसे डिजाइनर ज्योमेट्री बॉक्स, फ्रोजन-इंस्पायर्ड पाउच, पेंसिल से भरा पाउच, क्रेयॉन दे सकते हैं। ये उनके लिए बहुत काम के होंगे।

जूलरी दे सकते हैं

बच्चियों को जूलरी का भी बहुत शौक होता है। आप उन्हें बालों के सामान के अलावा कुछ जूलरी आइटम भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। जो उन्हें बहुत पसंद आएगा जैसे कि चूड़ियां अंगूठियां, मोतियों से सजे गले के नैकपीस आदि।

खाने की चीजें

बच्चों को खाने की चीजें जैसे चॉकलेट, चिप्स और टॉफी भी बहुत पसंद होते हैं। इसलिए आप उन्हें हलवा, पूरी और चना के साथ ये सभी खाने की चीजें भी दे सकते हैं।

Latest

Don't miss

Apple WWDC 2023: विजन प्रो, 15 inch MacBook Air समेत कई धांसू डिवाइस लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ!

Apple WWDC 2023: एपल ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट विजन प्रो (Vision Pro) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को वर्ल्डवाइड डेवलपर्स...

Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने संभाला कामकाज, इनके बारे में जानें अहम 10 बातें

Twitter New CEO Linda Yaccarino: एलन मस्क के बाद आखिरकार ट्विटर की कमान संभालने के लिए लिंडा याकारिनो आ चुकी हैं। इन्हें ट्विटर के...

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल के एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here