-विज्ञापन-

Holi Hair Care: होली के रंगों से हो जाते हैं बाल डैमेज, ये टिप्स फॉलो कर बना सकते हैं उन्हें वापस से चमकदार

Holi Hair Care: होली के रंग हमारी स्किन और बालों के लिए हानिकारक होते हैं। इनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

Holi Hair Care: होली का त्योहार (Festival of Holi) आने वाला है, सभी इस दिन रंग-बिरंगे रंगों में रंगे होते हैं। जिससे कई बार रंगों के असर से हमारे बाल खराब हो जाते हैं। दरअसल ये त्योहार ही रंगों का होता है जिसमें कोई किसी को रंग डालने के लिए मना भी नहीं कर सकता। क्योंकि जो भी रंग डालता है पहले ही एक बोल देता है कि ‘बुरा न मानो होली है’। ऐसे में सामने वाला कुछ बोल भी नहीं पाता। लेकिन कई बार ये रंग हमारे बालों को बहुत नुकसान पंहुचा देते हैं जिससे बाल डैमेज हो जाते हैं।

होली के दिन रंगों में सराबोर लोग मस्त होकर होली खेलते हैं। लेकिन वो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है, जिससे उनके मुलायम से बाल बेजान से हो जाते हैं। ऐसे में आपको उनकी बहुत केयर करनी पड़ती है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

होली खेलने से पहले बालों में लगाएं तेल Holi Hair Care

रंग हमारे बालों को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में होली (Holi) खेलने से पहले अपने बालों में अच्छे से तेल लगा लें। तेल आपके बालों को नरिश भी करेगा। ऑयल आपके बालों पर एक लैमिनेशन की तरह काम करता है और आपके बालों डायरेक्ट डैमेज से भी बचाता है। इसलिए आप बालों पर ऑयल सीरम, आर्गन ऑयन और असाई ऑयल लगा सकती हैं।

बालों को बांध लें

होली खेलने से पहले अपने बालों को बांध Holi Hair Care लें। इससे रंग आपके बालों में इधर-उधर नहीं जाएगा। आप बालों का जुड़ा भी बना सकती हैं। इससे आपके बाल भी खराब नहीं होंगे और होली के रंग में भी भंग नहीं पड़ेगा।

अपने बालों को कवर कर लें

जब आप होली खेलने की तैयारी कर रही हों तो अपने बालों को अच्छे से कवर कर लें इससे बाल डैमेज नहीं होंगे। आप अपने बालों को स्कार्फ आदि से ढक लें। इससे आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा और होली के रंग भी बालों पर अपना असर नहीं कर पाएंगे।

रंगों वाले बालों पर कंघी न करें

होली के रंगों से बाल ड्राई और ग्रिपी हो जाते हैं। रंग में मौजूद कैमिकल बालों के लिए बहुत हानिकारक होता है। जो बालों के झड़ने का बहुत बड़ा कारण बनता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें की कलर वाले बालों में तुरंत कंघी न करें। इससे बालों के डैमेज होने का दर रहता है और वो टूटते भी बहुत हैं।

बालों को अच्छे से वॉश करें

जब हम होली खेलते हैं तो इससे बालों में रंग लग जाता है। ऐसे में जब आप बाल धोएं तो इस बात का ध्यान रखें की पहले सादे पानी से अच्छे से सारा रंग निकाल दें। और फिर शैम्पू का इस्तेमाल करें।

बालों में अच्छे से कंडीशनर अप्लाई करें

बालों को वॉश करने के बाद अच्छे से कंडीशनर अप्लाई कर लें। इससे बाल कोमल बने रहेंगे। साथ ही इन्हें उचित पोषण भी मिलेगा। लेकिन यदि आप कंडीशनर इस्तेमाल नहीं ाकरते तो अपने बालों में अंडे का व्हाइट पार्ट भी लगा सकते हैं और दही का इस्तेमाल भी किया आज सकता है।

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here