Glowing skin tips: पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो ऐसे इस्तेमाल करें चुकंदर, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत
आज हम आपके लिए चुकंदर के ऐसे फायदे लेकर आए हैं जिससे आपकी त्वचा चमकदार और ग्लोइंग नजर आएगी।
Glowing skin tips: हर किसी को ग्लोइंग और खिलखिलाती त्वचा पसंद होती है। ऐसा कई बार देखा गया है खासकर महिलाओं में कि वो अपनी स्किन को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहती हैं। वहीं, अब ठंड का मौसम भी दस्तक दे चुका है और इस मौसम में सबसे ज्यादा त्वचा ड्राई और मुरझाई हुई लगती है। जिसके लिए लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट लाकर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ ही समय में उनकी स्किन फिर से ड्राई होना शुरू हो जाती है। वहीं, क्या आपने सुना है कि चुकंदर से आप अपनी स्किन ग्लोइंग बना सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपके लिए चुकंदर के ऐसे फायदे लेकर आए हैं जिससे आपकी त्वचा चमकदार और ग्लोइंग नजर आएगी।
चुकंदर से करें स्किन मसाज
ज्यादातर लोग अपनी स्किन को बेहतर रखने के लिए हर रोज मसाज करते हैं। बता दें, स्किन मसाज लोग इसलिए करते हैं ताकि उनके स्किन सेल्स में निखार आ सकें। आप भी अपनी त्वचा पर मसाज करने के लिए चुकंदर का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप चुकंदर के साथ कच्चा दूध और बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर मसाज करें और देर तक इस मिक्सचर को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर फेस वॉश कर लें।
चुकंदर से फेस क्लींजीग करें
फेस क्लींजीग करने के लिए आप चुकंदर का रस लेकर चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी और आपकी स्किन खिलखिलाती हुई नजर आएगी।
फेस मास्क
ज्यादातर लोग अपने स्किन को बेहतर रखने के लिए फेस मास्क का यूज जरूर करते हैं। अगर आपको भी फेस मास्क लगाना है तो सबसे बेहतर ऑपशन चुकंदर। इसके लिए आपको चुकंदर का रस निकालें और उसमें संतरे का पाउडर मिक्स कर घोल बनाएं। फिर इसको 10-15 मिनट रखकर धो लें। ये करने से आपके स्किन के पिंपल, एक्ने और डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर हो जाएगी।
और पढ़िए –Jaggery Benefits: गुड को इस तरीके से खाएं तो होगा ज्यादा असर
चुकंदर से बनाएं अपने पिंक लिप्स
सर्दी के मौसम में हर किसी के होंठ फटना शुरू हो जाते हैं जिसके लिए वो बाजार के महंगे लिप बाम का यूज करते हैं। लेकिन अगर आपको हमेशा के लिए अपने लिप्स को सॉफ्ट रखना है तो चुकंदर को काटकर उसके टुकड़ों से होंठों पर मसाज करें। कुछ ही दिनों में होंठों का पिगमेंटेशन दूर हो जाएगा और आपके लिप्स सॉफ्ट और पिंक हो जाएंगे।
और पढ़िए –Healthy Diet Tips: ज्यादा फाइबर खाने से हो सकती है शरीर में परेशानियां, जानें कैसे पाएं छूटकारा
मेकअप में करें चुकंदर का यूज
डेली महंगे मेक-अप लगाने से आपकी स्किन खराब हो सकती है इसके लिए आप चुकंदर आ इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, चुकंदर का रंग गुलाबी होता है। इससे मेकअप करके आपकी स्किन काफी खूबसूरत लगेगी। आप इसका यूज आईशेडो की तरह पलकों के ऊपर, ब्लशर की तरह गालों पर और लिपस्टिक की तरह होंठों पर कर सकते हैं।
यहाँ पढ़िए - लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.