Labour Day 2023: मजदूर दिवस पर इन Wishes, Message, Quotes, WhatsApp Status से दें अपने साथियों को शुभकामना संदेश
LABOUR DAY 2023 IMAGES, INTERNATIONAL LABOUR DAY 2023 WISHES, LABOUR DAY 2023
Labour Day 2023: मजदूर दिवस, जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labour Day) के रूप में भी जाना जाता है, हर साल 1 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना था ताकि वो अपनी उपलब्धियों को पहचान सकें और इसका सम्मान कर सकें। यह दिवस मुख्य रूप से भारत, चीन और क्यूबा में मनाया जाता है।
हम आपको लिए मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में कुछ शुभकामना संदेश लेकर आ रहे हैं जिन्हें आप अपने मित्रों और सहकर्मियों को भेज सकते हैं।
Wishes, Message, Quotes, WhatsApp Status
अमीरी में अमीर अपना सुकून खोता है
मजूर खाकर सूखी रोटी आराम से सोता है!
मजदूर दिवस की बधाई !
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है !
Happy Labor Day !
मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे कोई शर्म नहीं।
श्रमिक दिवस की बधाई !
सो जाता है फुटपाथ पर बिछाकर अखबार,
जो कभी नींद की गोली नहीं खाता वो है मजदूर
Happy International Workers Day 2023
मेहनत उसकी लाठी है मजबूती उसकी काठी है
विकास की वो नींव है उसका जीवन सीख है।
Happy International Workers Day 2023
परेशानियां बढ़ जाएं तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2023 की हार्दिक बधाई।
मजदूर अपनी मेहनत के बल पर,
मिट्टी से भी सोना उगा लेता है।
Happy International Workers Day 2023
मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं, मिट्टी को सोना बनाता हूं।
Happy International Workers Day 2023
शहर में मजदूर जैसा दर-ब-दर नहीं
जिस ने सबके घर बनाए उसका कोई घर नहीं।
Happy International Workers Day 2023
कुचल कुचल के न फुटपाथ को चलो
यहां पे रात को मजदूर ख्वाब देखते हैं।
Happy International Workers Day 2023
जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,
जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,
वो और कोई नहीं साहब
लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है !
Happy Labor Day !
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.