Father’s Day 2023: इन खूबसूरत मैसेज के साथ फादर्स डे को बनाएं और भी खास
Father's Day 2023
Father's Day 2023: पिता के बिना कोई भी इंसान अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकता। पिता के बिना हर कोई अधूरा होता है और पिता ही एक ऐसा इंसान होता है, जो अपने बच्चे से निस्वार्थ प्याल करता है।
यूं तो हर दिन हीं पिता के लिए खास होता है, लेकिन आज यानी 18 जून को फादर्स डे का एक खास मौका है, जिस पर कोई भी अपने पिता को स्पेशल फील करा सकता है।
यह भी पढ़ें- Father’s Day 2023 Recipe: फादर्स डे पर बना सकते हैं ये टेस्टी केक, जानें आसान रेसिपी
जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है Father's Day
दरअसल, पूरी दुनिया में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ (Fathers day) मनाया जाता है। इस साल ये 18 जून को मनाया जा रहा है। इस दिन आप अपने पापा के लिए कुछ भी खास कर सकते हैं, जिससे उन्हें स्पेशल फील हो। वहीं, इस खास मौके के लिए हम कुछ खूबसूरत मैसेज भी लेकर आए हैं, जो आप अपने पापा को भेज सकते हैं।
(Father's Day 2023) ये खास मैसेज भेज फादर्स डे को बनाएं और भी स्पेशल
1. चुपके से एक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बीता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनने में...
Happy Father's Day!
2. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया!
Happy Father's Day Papa !
3. खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होता है...
Happy Father's Day!
4. निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है!
Happy Father's Day Dear Papa!
5. हजारों के भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं!
Happy Father's Day!
6. आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को
हैप्पी फादर्स डे 2023!
7. खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाजा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है।
कद्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर हाल में मेरा हाथ थामा है।
यह भी पढ़ें- Happy Father’s Day Wishes: इंस्टाग्राम पर खूबसूरत अंदाज से करें फादर्स डे विश, जानें कैसे?
Happy Father's Day!
8. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर से राह दिखाना।
आपकी जरूरत मुझे
हर पल हर कदम पर होगी
Happy Father's Day Papa!
9. मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में!
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!
10. दो पल की खुशी के लिए ना जाने क्या-क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है,
जो बच्चो की खुशियों के लिए अंगारों पर चल जाता है!
Happy Father's Day 2023
इस तरह ये खास मैसेज भेजकर आप भी अपने पापा को फादर्स डे विश कर सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकता है। (Happy Father's Day 2023)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.