TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Father’s Day 2023: इस फादर्स डे अपने पापा के लिए बनाएं स्पेशल कप केक, जानें विधि

Father’s Day 2023, Cup Cake Recipe: पिता हर किसी के लिए सुपरहीरोज होते हैं। पिता से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं होता है। आज यानी 18 जून को फादर्स डे (Father’s Day 2023) हैं। इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उनके लिए कप केक बना […]

Father's Day 2023, Cup Cake Recipe
Father's Day 2023, Cup Cake Recipe: पिता हर किसी के लिए सुपरहीरोज होते हैं। पिता से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं होता है। आज यानी 18 जून को फादर्स डे (Father's Day 2023) हैं। इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उनके लिए कप केक बना सकते हैं। ये पिता को बहुत स्पेशल फील कराएगा। साथ ही कप केक का स्वाद भी बेहद खास होता है और इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा। इसलिए आज हम आपके लिए कप केक की रेसिपी लेकर आए हैं, जो बहुत ही आसान है। चलिए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- Father’s Day 2023 Recipe: फादर्स डे पर बना सकते हैं ये टेस्टी केक, जानें आसान रेसिपी

Father's Day Cup Cake बनाने के लिए जरुरी सामग्री

  • 120 मैदा 120
  • चीनी आधा कप
  • बेकिंग सोडा आधा चम्मच
  • बेकिंग पाउडर आधा चम्मच
  • मक्खन 85 ग्राम
  • 2 अंडे
  • दही आधा कप
  • दूध चौथाई कप
  • नमक स्वाद अनुसार
  • वैनिला एसेंस 1 चम्मच
यह भी पढ़ें- Suji Ka Halwa Recipe: इस तरह से बनाएं सूजी का हलवा, मिनटों में होगा तैयार

Father's Day 2023, Cup Cake Recipe इस तरह से बनाएं कप केक

  • कप केक बनाने के लिए आपको सबसे पहले माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करना है।
  • इसके बाद एक बाउल लें और इसमें मैदा, चीनी, चुटकीभर नमक, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, 2 अंडे का सफेद भाग, दूध, दही वैनिला एसेंस और मक्खन डालकर अच्छी तरह से इन्हें मिक्स कर लें।
  • इसके बाद कप केक बनाने के लिए एक कप लें और इसमें इस मिक्सर को डालें।
  • फिर इसे कम से कम 25 मिनट के लिए ओवन में रख दें।
  • इसके बाद जब ये अच्छे से बेक हो जाए, तो बाहर कप को बाहर निकाल लें।
  • फिर इसे ठंडा होने दें और जब ये ठंडा हो जाए, तो इसके ऊपर क्रीम डालें।
  • इसके बाद आपका कप केक बनकर एकदम तैयार है।
  • अब आप इसे अपने पापा को सर्व कर सकते हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.