-विज्ञापन-

Dark Circle ने छीन लिया है चेहरे का निखार, सिर्फ 7 दिन में इन चीजों से पाएं खोई रंगत

Dark Circle: आंखें शरीर का वो पार्ट है जो सबसे ज्यादा सेंसिटिव होता है। आंखों के नीचे के काले घेरे चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ कर रख देते हैं।

Dark Circle: हमारी आंखें शरीर का वो पार्ट है जो सबसे ज्यादा सेंसिटिव होता है। आंखों के नीचे (Dark Circle) के काले घेरे आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते हैं। उम्र बढ़ने का असर चेहरे पर साफ दिखाई देने लगता है। डार्क सर्कल होने के कई सारे कारण होते हैं जैसे  नींद न आना, तनाव, थकान, निर्जलीकरण, एलर्जी और सन बर्न आदि।

वैसे तो मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। लेकिन हम आपको कुछ खास घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो बहुत काम के हैं। आप भी अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए डार्क सर्कल दूर करना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

कच्चा दूध Dark Circle

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। ये आपकी त्वचा की रंगत को निखारने का काम भी करता है। अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो उन्हें दूर करने के लिए आप कच्चे और ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कच्चे दूध को कॉटन पैड के साथ डुबोएं और अपनी आंखों के नीचे 15 मिनट के लिए लगा लें।

पुदीने की पत्तियां

पुदीने की पत्तियों में मेथनॉल होता है जो त्वचा को डिहाइड्रेट होने से बचाता है। इससे डार्क सर्कल के साथ सूजन भी कम होती है। इसके लिए आप  8-10 पुदीने की पत्तियों को थोड़े से पानी के साथ कुचलकर एक चिकना पेस्ट बनाएं और इसे अपनी आंखों के नीचे लगा लें जब सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।

केसर

केसर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो रंग और त्वचा की टोन को साफ करने में मददगार होते हैं। आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करने के लिए कच्चे दूध में केसर के कुछ धागे भिगो दें और फिर इस मिश्रण को रात भर अपनी उंगली से डार्क सर्कल पर लगा लें और सुबह पानी से धो लें।

आमला Dark Circle

आमला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को दूर करता है।  इसके लिए आप आमला के पाउडर में शहद मिला लें और फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगा लें। 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।

Latest

Don't miss

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here