TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Baby Care: नवजात बच्चे के लिए वेट वाइप्स लेते समय रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो सकती है मुसीबत  

Baby Care: पिछले कुछ समय से नवजात बच्चों (Newborn Babies) की सफाई करने के लिए वेट वाइप्स (Wet Wipes) का काफी चलन हो गया है। माताओं को लगता है कि बच्चों को इन वेट वाइप्स से साफ करने से उनकी ज्यादा अच्छे से सफाई होती है। इसी वजह से आजकल माताएं अपने नवजात बच्चे को […]

Baby Care
Baby Care: पिछले कुछ समय से नवजात बच्चों (Newborn Babies) की सफाई करने के लिए वेट वाइप्स (Wet Wipes) का काफी चलन हो गया है। माताओं को लगता है कि बच्चों को इन वेट वाइप्स से साफ करने से उनकी ज्यादा अच्छे से सफाई होती है। इसी वजह से आजकल माताएं अपने नवजात बच्चे को साफ करने के लिए वेट वाइप्स का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन वो ये नहीं जानती की बाजार में आने वाले सभी वेट वाइप्स आपके बच्चे के लिए सुरक्षित नहीं है। दरअसल वेट वाइप्स में सोप और केमिकल मिले होते हैं जो आपके बच्चे की स्किन के लिए अच्छे नहीं हैं। अगर आप भी अपने नवजात बच्चे के लिए वेट वाइप्स लेने जा रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

कॉटन वाइप्स लें

जब भी आप अपने नवजात बच्चे के लिए वेट वाइप्स लेने जा रही हों तो इस बात का ध्यान रखें की वो 100% कॉटन के हों। दरअसल बच्चों की स्किन बहुत ही नाजुक होती है, ऐसे में यदि उनके शरीर पर केमिकल युक्त वाइप्स का इस्तेमाल किया जाये तो स्किन प्रॉब्लम आपके बच्चे को परेशान कर सकती है। बता दें की कॉटन वेट वाइप्स आपके बच्चे की नाजुक स्किन के लिए बेस्ट होते हैं। इनके इस्तेमाल से बच्चे की स्किन पर रैश भी नहीं पड़ते और जलन भी नहीं होती। यह भी पढ़ें: Eye Care: आंखों रखना चाहते हैं रिलैक्स, तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स

वाइप्स  अल्कोहल, पैराबेन्स और बिस्फेनॉल फ्री हों

जब भी आप अपने बच्चे के लिए वाइप्स लेने जा रही हों तो इस बात का ध्यान रखें की वाइप्स अल्कोहल, पैराबेन्स और बिस्फेनॉल फ्री हों।  अगर आप बच्चों के वाइप्स लेते समय लापरवाही बरतती हैं तो ये आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। यह भी पढ़ें: Healthy Diet Snacks for Children: भरपूर पोषण के लिए बच्चों की डाइट में शामिल करें ये पांच चीजें

कॉटन क्लॉथ का करें इस्तेमाल

वैसे माताओं पता होना चाहिए की उनके बच्चे की स्किन को साफ करने के लिए कॉटन क्लॉथ सबसे अच्छे होते हैं। यदि कॉटन क्लॉथ को सादे पानी में भिगोकर बचे की सफाई की जाए तो उसे किसी भी प्रकार की एलर्जी होने का खतरा कम हो जाता है। अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.