-विज्ञापन-

Will Smith Controversy: एकेडमी के एक्शन से पहले ‘विल स्मिथ’ ने दिया इस्तीफा, बोले- मैंने एकेडमी को धोखा दिया

Oscar Awards 2022: 94th ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar’s Awards) इस बार लाइमलाइट में छाया हुआ है। हर साल आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड सेरेमनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले विल स्मिथ (Will Smith) ने अवॉर्ड शो में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ कांड पर सबने रिएक्ट किया। अब इसी कड़ी में एक नया रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

 

जानकारी के लिए आपको ऑस्कर अवॉर्ड में हुई घटना की जानकारी दे दें,दरअसल, कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने अवॉर्ड नाइट के दौरान विल स्मिथ (Will Smith Wife) की पत्नी के मुंडा सिर का मजाक बनाया था। क्रिस रॉक ने साल 1997 में आई डेमी मूर की फिल्म ‘जीआई जेन’ का जिक्र करते हुए कहा था कि अब जेडा जीआई जेन 2 का इंतजार नहीं कर सकती। इसी बात को लेकर विल भड़क गए और स्टेज पर जाकर रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांगी।

अब इस मुद्दे को बढ़ता देख एकेडमी के तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई थी। हालांकि एकेडमी की कार्रवाई से पहले ही हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर पुरस्कार देने वाली संस्था से इस्तीफा दे दिया है। विल स्मिथ (Will Smith Statement) ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, और बोर्ड मुझे जो भी सजा देना चाहती है, वह दे सकती है, मैं उसे स्वीकार करूंगा।”

आपको बता दें कि विल स्मिथ ने ये भी कहा कि उन्होंने जो किया अवॉर्ड सेरेमनी में वो बेहद चौंकाने वाला था। अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि ’94वें अकादमी अवॉर्ड शो के दौरान मेरे द्वारा किया गया कार्य चौंकाने वाला था। जिन लोगों को मैंने चोट पहुंचाई है, उनकी सूची लंबी है और इसमें क्रिस, उनका परिवार, मेरे कई प्यारे दोस्त और प्रियजन भी शामिल हैं। ऐक्टर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here