Tommy Lee Jones Daughter Victoria Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर टॉमी ली जोन्स (Tommy Lee Jones) की बेटी विक्टोरिया का निधन हो गया है. फिल्म 'मेन इन ब्लैक' के फेमस एक्टर टॉमी की बेटी विक्टोरिया होटल के एक कमरे में मृत पाई गईं. विक्टोरिया अभी सिर्फ 34 साल की थी. उनकी इस मौत से एक्टर टॉमी और उनका परिवार सदमे में हैं. सैन फ्रांसिस्को की पुलिस ने खुद विक्टोरिया के निधन की खबर दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
होटल में मिला विक्टोरिया का शव
सैन फ्रांसिस्को के फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को के फेयरमोंट होटल से गुरुवार सुबह 2:52 बजे एक इमरजेंसी कॉल आई. सूचना मिलते ही डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पैरामेडिक्स को विक्टोरिया अचेत अवस्था में मिली. उन्होंने जांच के बाद विक्टोरिया को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने आगे की जांच के लिए मामला सैन फ्रांसिस्को पुलिस को सौंप दिया.
---विज्ञापन---
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद सैन फ्रांसिस्को पुलिस के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की सूचना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सैन फ्रांसिस्को पुलिस को सुबह लगभग 3.14 बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि पैरामेडिक्स ने विक्टोरिया को मृत घोषित कर दिया है.
---विज्ञापन---
क्या हैं मौत का कारण?
एनबीसी बे एरिया की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी की सुबह होटल के गलियारे में विक्टोरिया का शव मिला, मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक न्यूज एजेंसी ने कहा कि इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका नहीं है. बता दें कि विक्टोरिया एक्टर टॉमी ली जोन्स और उनकी एक्स वाइफ किम्बरली क्लॉघली की बेटी थीं.