---विज्ञापन---

‘द वायर’ एक्टर इसियाह व्हिटलॉक जूनियर का 71 की उम्र में निधन, यादगार किरदारों के लिए हमेशा रहेंगे याद

Isiah Whitlock Jr. Passes Away: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इसियाह व्हिटलॉक जूनियर का मंगलवार को निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. टीवी सीरीज 'द वायर' में भ्रष्ट राजनेता क्ले डेविस का किरदार निभाकर वे घर-घर में मशहूर हुए थे. उनके बोलने के खास अंदाज को फैंस आज भी याद करते हैं.

The Wire actor Isiah Whitlock Junior dies at 71

The Wire actor Isiah Whitlock Jr. Passes Away: दिग्गज अमेरिकी अभिनेता और 'द वायर' (The Wire) एक्टर इसियाह व्हिटलॉक जूनियर (Isiah Whitlock Jr.) का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके मैनेजर ब्रायन लिबमैन ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए उन्हें एक शानदार अभिनेता और बेहतरीन इंसान बताया. दरअसल व्हिटलॉक ने अपने दशकों लंबे अपने करियर में स्पाइक ली और मार्टिन स्कोर्सेसे जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई.

मैनेजर ने दी निधन की जानकारी

इसियाह व्हिटलॉक जूनियर के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ब्रायन लीबमैन ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे बेहद दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे प्रिय मित्र और क्लाइंट इसायाह व्हिटलॉक जूनियर का निधन हो गया है. अगर आप उन्हें जानते थे, तो आप उनसे प्यार करते होंगे. एक प्रतिभाशाली अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान."

---विज्ञापन---

'द वायर' और क्ले डेविस की पहचान

व्हिटलॉक को सबसे ज्यादा लोकप्रियता HBO के क्राइम ड्रामा 'द वायर' से मिली. इसमें उन्होंने 'क्ले डेविस' नाम के एक चालाक और भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया था. जहां ये किरदार लोगों को काफी पसंद आया. वहीं उनका एक संवाद (catchphrase) "Sheeeee-it" इतना फेमस हुआ कि वह आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में जिंदा है. शो के लेखक डेविड साइमन ने भी उनकी तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

---विज्ञापन---

मशहूर निर्देशक स्पाइक ली के साथ काम

इसियाह व्हिटलॉक जूनियर का करियर 125 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में फैला हुआ था. बता दें कि वे ऑस्कर विजेता निर्देशक स्पाइक ली के पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने '25th Hour', 'BlacKkKlansman' और 'दा 5 ब्लड्स' (Da 5 Bloods) जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया. स्पाइक ली ने उन्हें अपना "प्रिय भाई" कहते हुए याद किया.

कॉमेडी और अन्य यादगार भूमिकाएं

सिर्फ गंभीर किरदारों ही नहीं, बल्कि व्हिटलॉक ने कॉमेडी में भी अपना हाथ आजमाया और उनका ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया. बता दें कि मशहूर व्यंग्य सीरीज 'वीप' (Veep) में उन्होंने अमेरिकी रक्षा सचिव की भूमिका निभाई थी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---