TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Spider-Man: No Way Home: ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ बनी दुनिया की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानें कितने का किया बिजनेस

मुंबई। पूरा देश कोरोना महामारी (Corona Virus) से जूझ रहा रहा है जिसका असर सिनेमा में भी देखने को मिला है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद बड़ी मुश्किल से 2 महीने के लिए थिएटर खुले और इन दो महीने में भारत में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई लेकिन इन सभी फिल्मों सबसे ज्यादा […]

मुंबई। पूरा देश कोरोना महामारी (Corona Virus) से जूझ रहा रहा है जिसका असर सिनेमा में भी देखने को मिला है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद बड़ी मुश्किल से 2 महीने के लिए थिएटर खुले और इन दो महीने में भारत में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई लेकिन इन सभी फिल्मों सबसे ज्यादा कारोबार हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडरमैन : नो वे होम‘ (Spider-Man : No Way Home) ने किया।


‘स्पाइडरमैन : नो वे होम‘ (Spider-Man : No Way Home) फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि, इस फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आपको बता दें, ‘स्पाइडरमैन : नो वे होम‘ (Spider-Man : No Way Home)  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की छठी फिल्म बन गई है जो एक बहुत बड़ी कामयाबी है। 


स्पाइडरमैन : नो वे होम‘ (Spider-Man : No Way Home) फिल्म ने दुनियाभर की बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस फिल्म ने अब तक पूरी दुनिया मे लगभग 1.69 बिलियन डॉलर की कमाई की है। इस फिल्म की कहानी भी काफी जबरदस्त भी है।  कोरोना काल में कई देशों की फिल्में नहीं रिलीज हो पाई जिसकी वजह से इस फिल्म को देखने की संख्या बढ़ गई और इसका फायदा फिल्म स्पाइडरमैन : नो वे होम‘ को मिला। 


वहीं अगर बाकी फिल्मों की बात करे तो, फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' (Jurassic World) ने 1.67 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। ‘द लायन किंग' (The Lion King) ने करीब 1.66 बिलियन डॉलर कमाए थे और दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘स्पाइडरमैन : नो वे होम’ (Spider-Man : No Way Home)  सबसे आगे निकल गई। आपको बता दें, ये फिल्म भारत में ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) के साथ रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भारत में लगभग 212 करोड़ की कमाई की है।



Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.