स्कारलेट जोहानसन 35 साल की उम्र में तीसरी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' एक्ट्रेस स्कारलेट ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की।
चैरिटी मिल्स ऑन व्हील्स के ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में शिप की तस्वीर नजर आ रही है, जिस पर लिखा है, 'जोस्ट मैरिड।'
बता दें, इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहानसन ने कनाडा के रायन रेनल्ड्ज से शादी रचाई थी।
स्कारलेट को उनकी फिल्मों के लिए ग्लोबल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 2016 में उन्होंने Captain America Civil War में काम किया, उसके बाद वो एवेंजर सीरिज की सभी फिल्मों में अहम रोल करती दिखीं।