Hollywood Sad News: हॉलीवुड इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरों का सिलसिला सा शुरु हो गया है। पहले फेमस स्टार कीथ जेफरसन (keith jefferson) की मौत की खबर ने सभी को परेशान कर दिया था, वहीं अब अर्जेंटीना एक्ट्रेस जैकलीन कैरियरी (Jacqueline Carrieri) के निधन की खबर सभी को सन्न कर दिया है। एक्ट्रेस और मॉडल जैकलीन हॉलीवुड का जाना-माना नाम है, जो अपनी सुंदरता से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती थीं।
अपनी उसी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई, जो उनकी जान की दुश्मन बन गई, और 48 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत हो गई। दरअसल 2 अक्टूबर को एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया जिसमें लिखा था- ‘जैकलिन कैरियरी का निधन हो गया है।’
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड सुपरस्टार की मौत से इंडस्ट्री में शोक, 53 साल की उम्र कहा दुनिया को अलविदा
इस वजह से हुई मौत (Hollywood Sad News)
अर्जेंटीना मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन कैरियरी की मौत का कारण ब्लड क्लॉट बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी, जिसकी वजह से हेल्थ समस्या हो गई और खून का थक्का जम गया। इसी वजह से एक्ट्रेस की मौत हो गई। जब उनकी मौत हुई तब उनके बच्चे क्लोए और जूलियन उनके पास ही थे।
सोशल मीडिया के माध्यम से आई बुरी खबर (Hollywood Sad News)
डेली मेल के अनुसार एक्ट्रेस की मौत की खबर सैन राफेल वेंडिमिया के सोशल नेटवर्क के जरिए सामने आई। पता हो कि वो साल 1996 में अर्जेंटीना में सैन राफेल एन वेंडिमिया अंगूर फसल कॉन्टेस्ट में भी रनर अप रहीं।
एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा एक पोस्ट जारी किया गया जिसमें लिखा- “आज हम अपने अनुयायियों को बुरी खबर के बारे में सूचित करना चाहते हैं, जैकलीन कैरिएरी का निधन हो गया है। रीनास डी सैन राफेल से हम चाहते हैं इस कठिन क्षण में परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनाएं भेजें।”