Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Photos: ग्रैमी अवॉर्ड्स पाने वाली सिंगर नाओमी जुड का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कह गईं अलविदा

मुंबई। कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली नाओमी जुड का निधन हो गया है। वो 76 साल की थी। उनकी बेटी ऐशले जुड ने ट्वीट कर मां के निधन की खबर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानी-मानी सिंगर नाओमी जुड (Naomi Judd) का शनिवार निधन हो गया है। उन्होंने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने […]

मुंबई। कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली नाओमी जुड का निधन हो गया है। वो 76 साल की थी। उनकी बेटी ऐशले जुड ने ट्वीट कर मां के निधन की खबर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानी-मानी सिंगर नाओमी जुड (Naomi Judd) का शनिवार निधन हो गया है। उन्होंने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी विनोना जुड के साथ ‘डायनेमिक पेयर द जुड्स’ की स्थापना की थी। उनकी गिनती म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कलाकारों में की जाती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को उन्हें कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम में अपनी बेटी एशले जुड के साथ शामिल होना था, लेकिन वो इससे पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई। उनकी बेटी एशले जुड के ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आज हम बहनों के लिए बहुत ही दुखद और ट्रेजडी से भर दिन है। आज हमने अपनी खूबसूरत मां, जो दिमागी बीमारी से जूझ रही थी, को खो दिया। उन्होंने आगे लिखा, ‘हम बहुत दुखी है और जानते है कि जैसा हम उससे प्यार करते थे वैसे सा ही वो हमने फैन्स से प्यार करती थी’।

 

और पढ़िएMet Gala 2022: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर का मेट गाला में जलवा, लूटी महफिल

 

 

बता दें कि नाओमी के पति और उनके साथी गायक साथी गायक लैरी स्ट्रिकलैंड की ओर से एक बयान में जानकारी दी गई कि जुड का टेनेसी के नैशविले के पास निधन हुआ। फिलहाल नाओमी की मौत के बारे में किसी भी तरह का कोई खास जानकारी जारी नहीं की गई है। दुख की इस घड़ी में परिवार ने गोपनीयता की मांग की है। आगे बता दें कि नाओमी जुड ने अपनी बेटी के साथ 1980 में शुरुआत की थी। दोनों ने एक साथ गाना शुरू किया था देखते-देखते ही दोनों की जोड़ी दर्शकों के दिल पर छा गई थी। उन्होंने मामा हीज क्रेजी और लव कैन बिल्ड ए ब्रिज जैसे हिट गाने दिए थे, जो 20 मिलियन से ज्यादा बिके थे। बता दें कि उनका पहला सिंगल गाना हैड ए ड्रीम 1983 में रिलीज हुई था और बिलबोर्ड कंट्री चार्ट में 17 नंबर पर पहुंचा था। उनका अगला गाना मामा हीज क्रेजी देश के रेडियो पर नंबर एक गाना बन गया था। बता दें कि जुड्स को पहले ग्रैमी अवॉर्ड 1984 में मिला था। कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम की जानकारी के हिसाब से जुड्स ने 7 साल में पांचत ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते थे।

आखिर में बता दें कि जुड जब 17 साल की थी तब उन्होंने अपनी क्रिस्टीना सिमिनेला को जन्म दिया था। क्रिस्टीना ने अपने नाम के साथ अपने पिता का जोड़ा था। 1972 में नाओमी और उनके पति अलग और उकी बेटी ने अपना नाम बदलकर विनोना जुड रखा लिया। नाओमी ने विनोना की कस्टडी अपने पास रखी जो अब 57 साल की है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ म्यूजिक परफॉर्म किया और एक-दूसरे को संगीत भी सीखाया। बता दें कि नाओमी के निधन कई सेलेब्से से शोक डूबे हैं।

 

 

यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

  Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 01, 2022 08:49 AM