-विज्ञापन-

Photo: प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन की फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

मुंबई। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कामयाबी की एक और सीढ़ी चढ़ने जा रही हैं। अदाकारा जल्द ही सैम ह्यूगन (Sam Heughan) के साथ फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। बता दें कि इस बात की जानकारी हमें अभिनेता के पोस्ट से मिली है। दरअसल, सैम ह्यूगन ने अपनी और प्रियंका की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा, फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ शानदार प्रियंका चोपड़ा और सेलीन डियोन के संगीत के साथ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी।

 

और पढ़िएप्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास संग इस अंदाज में सेलिब्रेट किया ईस्टर, देखिए तस्वीरें

 

बता दें कि फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ का निर्देशन जिम स्ट्राउस कर रहे है। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रसेल टोवी, स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, सोफिया बार्कले, लिडिया वेस्ट, अरिंज केने और सेलिया इमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन और यूएस में की गई है। ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ 2016 की जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है।

बता दें कि फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मृत प्रेमी के सेलफोन पर मैसेज भेजती है। जिसका जवाब एक ऐसा शख्स देता है जो उस नंबर को अब इस्तेमाल करता होता है। आखिर में प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एंथनी मैकी के साथ ‘एंडिंग थिंग्स’, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा भी अदाकारा कई प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। वहीं, आखिरी बार वो बॉलीवुड में 2019 में आई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने देश के नाम को विदेशों में भी रौशन किया है, जो एक गर्व की बात है।

यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click here  – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here