TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

ऑस्कर अवार्ड्स में जोकर को मिले 11 नॉमिनेशन, इन फिल्मों का भी दिखा बोलबाला

इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है। फिल्म जोकर को सबसे ज़्यादा 11 नॉमिनेशन मिले हैं। जोकर को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ आठ अन्य नामांकन भी मिले हैं। द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं।  ब्रिटेन की सिंथिया […]


इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है। फिल्म जोकर को सबसे ज़्यादा 11 नॉमिनेशन मिले हैं। जोकर को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ आठ अन्य नामांकन भी मिले हैं। द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं।

 ब्रिटेन की सिंथिया एरिवो, एंथनी हॉपकिंस, जोनाथन प्राइस, फ़्लोरेंस प्यू सभी एक्टिंग अवार्ड्स के लिए नामांकित हुए हैं। जोकर को पिछले सप्ताह ब्रिटिश एकेडेमी फिल्म अवार्ड्स में भी 11 श्रेणियों में नामांकन मिले थे। लेकिन एक्टर्स की श्रेणी में सिंथिया ही ऐसी कलाकार हैं जिन्हें ब्रिटिश एकेडेमी अवार्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है। जोकर के साथ-साथ बेस्ट फिल्म श्रेणी में द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को भी नॉमिनेशन मिला है।


 बेस्ट फिल्म की श्रेणी में फॉर्ड Vs फेरारी, जोजो रैबिट, लिटिल वीमेन, मैरेज स्टोरी और दक्षिण कोरियाई फिल्म पैरासाइट को भी नामांकित किया गया है। बेस्ट एक्टर के लिए जोकर के जोओकिन फीनिक्स के अलावा मैरेज स्टोरी के एडम ड्राइवर, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए लियोनार्डो डी कैप्रियो, पेन और ग्लोरी के लिए एंटोनियो बैंडेरास और द टू पोप्स के लिए जोनाथन प्राइस को नॉमिनेशन मिला है।

 बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एरिवो के अलावा रोनैन, चार्लीज़ थेरॉन और रेने ज़ेलवेगर भी दौड़ में हैं। वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल के लिए ब्रैड पिट भी नॉमिनेटेड हैं। सब्सक्रिप्शन आधारित बड़ी कंपनी नेटफ्लिक्स का नाम कई फिल्मों से जुड़ा है, इनमें हैं मैरेज स्टोरी, द आयरिशमैन और द टू पोप्स।

 नेटफ्लिक्स से जुड़ी फिल्मों को 20 श्रेणियों में नामांकन मिला है। भारत की ओर से फिल्म गली बॉय को आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था लेकिन वो पहले ही रेस से बाहर हो गई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.