Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Miss Universe 2023: ‘मिस यूनिवर्स 2023’ में आप भी कर सकते हैं वोट, जानें कब, कैसे और कहां?

Miss Universe 2023: ‘मिस यूनिवर्स 2023’ पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बताते चलें कि दिविता राय इस ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी को रात 8 बजे न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। वहीं भारत में इसका टेलीकास्ट 15 […]

Miss Universe 2023: 'मिस यूनिवर्स 2023' में आप भी कर सकते हैं वोट, जानें कब, कैसे और कहां?
Miss Universe 2023: 'मिस यूनिवर्स 2023' में आप भी कर सकते हैं वोट, जानें कब, कैसे और कहां?

Miss Universe 2023: ‘मिस यूनिवर्स 2023’ पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बताते चलें कि दिविता राय इस ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी को रात 8 बजे न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। वहीं भारत में इसका टेलीकास्ट 15 जनवरी को सुबह 6.30 बजे होगा।

Miss Universe 2023 को कब-कहां देखें 

‘मिस यूनिवर्स 2023’ (Miss Universe 2023) में दुनियाभर से 86 डीवाज हिस्सा लेंगी। इसी लिस्ट में भारत की दिविता राय का नाम भी शामिल है। बताते चलें कि मिस यूनिवर्स पेजेंट की लेटेस्ट विनर को पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ताज पहनाएंगी। भारत के लोग इस ब्यूटी पेजेंट कार्यक्रम को JKN18 channel के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वहीं वूट ऐप पर इसका लाइव टेलीकास्ट भी देखने को मिलेगा।

यहाँ पढ़िए – Avatar 2 New BO Collection: ‘अवतार 2’ ने ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को छोड़ा पीछे, जानें लेटेस्ट कलेक्शन

Miss Universe 2023 की होस्ट 

‘मिस यूनिवर्स 2023’ के होस्ट (Miss Universe 2023 Host) की बात करें तो इसकी कमान पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) और फेमस टीवी एक्ट्रेस Jeannie Mai Jenkins संभालने जा रही हैं।

यहाँ पढ़िए Golden Globes award Winners: RRR का बजा डंका, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

Miss Universe 2023 के लिए वोटिंग जारी 

मिस यूनिवर्स 2023 के लिए वोटिंग भी जारी है। ‘मिस यूनिवर्स 2023’ इवेंट को आप लाइव देखने के साथ ही घर बैठे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘मिस यूनिवर्स ऐप’ (Miss Universe app) डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप vote.missuniverse.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। इतना ही नहीं आप हैशटैग मिस यूनिवर्स और फिर देश का नाम लिखकर ट्वीट के जरिए भी वोट दे सकते हैं। 71वीं मिस यूनिवर्स का ये आयोजन बेहद ग्रैंड होने जा रहा है। फिलहाल कर्नाटक में जन्मी दिविता राय पर सभी देशवासियों की नजरें टिकी हुई हैं। अब 14 जनवरी को पता चलेगा कि ‘मिस यूनिवर्स 2023’ का ताज कौन अपने नाम करेगा।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 13, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.