Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

सड़क हादसे में फेमस हॉलीवुड स्टंटमैन की तीन बच्चों सहित मौत, इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका

Hollywood stuntman Passed Away On Road Accident: सड़क दुर्घटना में हॉलीवुड स्टंटमैन की मौत, इस घटना में उनके 3 बच्चों ने भी जान गवाई।

Hollywood stuntman Passed Away On Road Accident: ‘मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स’ फेम स्टंटमैन ताराजा रामसेस (Taraja Ramses) का अटलांटा में एक कार दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। यह घटना तब घटी जब उनकी कार एक खराब पड़े ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। इस दुर्घटना में 41 वर्षीय स्टंटमैन की 13 साल की बेटी, 10 साल के बेटे और नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद से स्टंटमैन का पूरा परिवार सदमे में है। फॉक्स-अटलांटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 31 अक्टूबर को हुई जब रामसेस की कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई और उनकी जान चली गई। इस घटना के बाद से अधिकारी जांच में जुटे हैं।

ऐसे हुई दुर्घटना  (Hollywood stuntman Passed Away On Road Accident)

अटलांटा जर्नल-संविधान के अनुसार, हैलोवीन की रात रैमसेस एक पिकअप ट्रक चला रहा था जो बच्चों से भरा हुआ था। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गया। रामसेस, सुंदरी और फुगिबो तुरंत मारे गए। किसासी और 3 साल की एक अन्य लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां किसासी की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक लड़की गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में है।

स्टंटमैन की मां ने की मौत की पुष्टि

स्टंटमैन ताराजा रामसेस के निधन के साथ-साथ उनकी 13 वर्षीय बेटी, 10 वर्षीय बेटे और नवजात शिशु की मौत की खबर की पुष्टि उनकी मां अकीली रामसेस ने की। अकीली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना दुख और सदमा साझा किया। अपने इमोशनल पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जो कोई भी उन्हें जानता था और उनसे मिला था, वे जानते हैं कि ताराजा कितने खास थे। उनमें प्यार करने की गहरी क्षमता थी और वह अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते थे। उन्हें अपनी मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल और फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी चीजें पसंद थीं।’

विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब नहीं रहीं  (Hollywood stuntman Passed Away On Road Accident)

स्टंटमैन की मां ने कहा कि, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वे चले गए हैं! हम दुखी हैं, ऐसे कई लोगों को धन्यवाद जो दयालु शब्दों और प्रार्थनाओं के साथ पहले ही पहुंच चुके हैं।’

रामसेस वर्कफ्रंट (Hollywood stuntman Passed Away On Road Accident)

बताते चलें कि रामसेस को न केवल मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में उनके शानदार स्टंट काम के लिए जाना जाता था, बल्कि एवेंजर्स: एंडगेम और ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी उन्होंने अपने काम की अमिट छाप छोड़ी।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here