---विज्ञापन---

‘एनाबेल’ देखते वक्त 77 साल के एक शख्स की हुई मौत, सिनेमाहॉल में मच गया हड़कंप !

अबतक आपने कई हॉरर फिल्में देखी होंगी लेकिन बात जब ऐनाबेल की हो तो शायद ही आपको कोई और फिल्म याद आए। बीते दिनों ही ऐनाबेल कम्स होम रिलीज हुई है। हाल ही में फिर से वही डॉल आपको डराने आई है औऱ ये डॉल डराने में कामयाब भी हुई है। Annabelle Comes Home इन […]

अबतक आपने कई हॉरर फिल्में देखी होंगी लेकिन बात जब ऐनाबेल की हो तो शायद ही आपको कोई और फिल्म याद आए। बीते दिनों ही ऐनाबेल कम्स होम रिलीज हुई है। हाल ही में फिर से वही डॉल आपको डराने आई है औऱ ये डॉल डराने में कामयाब भी हुई है। Annabelle Comes Home इन दिनों पूरी दुनिया में चल रही है। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक हाल ही में इस फिल्म को देखने के बाद एक शख्स की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में 77 साल के ब्रिटिश व्यक्ति बर्नार्ड चैनिंग छुट्टी के लिए थाईलैंड में थे और हाल ही में रिलीज अनाबेल कम्स होम देखने के लिए वो गए। लेकिन अफसोस की बात यह है कि जब फिल्म खत्म हुई और लाइट्स जलीं, तो बगल में बैठी महिला ने देखा कि वो बर्नाड तबतक मर चुके थे। 

जब महिला को पता चला कि वह मर चुके है, तो वो चिल्लाईं और मदद के लिए आपातकालीन सेवाओं को फोन किया। थोड़ी देर के बाद ही सिनेमा हॉल में ही उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके शरीर को ढंक दिया और फिर उसे एम्बुलेंस में भेज दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी को पता ही नहीं चला कि उस शख्स की मौत कब हो गई। जब शख्स की मौत हुई तो सिनेमाहॉल का पूरा स्टाफ काफी परेशान हो गया था। वहीं स्थानीय पुलिस को बाद इस सबकी सूचना दी गई थी। उन्हें नहीं पता कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है लेकिन इतना साफ है कि फिल्म देखते वक्त ही उसकी जान गई है। फिलहाल ऐसे में अब सवाल ये भी है क्या वाकई में ऐनाबेल फिल्म से ही बर्नाड की जान गई है। बता दें कि एनाबेल रियल लाइफ पर बेस्ड रही है। 1970 में अमेरिका में एक मां ने अपनी बेटी डॉना के लिए दुकान से गुड़िया खरीदी थी। यह कार्टून कैरेक्टर रैगेडी ऐन की तरह ही दिखती थी। ये गुड़िया कुछ दिन बाद ही अपने आप हिलने लगी। कभी उसके हाथ हिलते तो कभी उसका सिर हिलता। बताया जाता है कि गुड़िया के अंदर एनाबेल नाम की एक लड़की की आत्म आ गई थी। खैर इसी पर बेस्ड ये फिल्म बनाई गई थी। फिल्म अबतक की सबसे डरावनी मानी गई।

First published on: Jul 05, 2019 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.