TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

इस अजीब बिमारी का सामना कर रहे हैं हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

हॉलीवुड के जानें-मानें सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने हाल ही में खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ब्रैड का ये कहना है कि वो इन दिनों एक रेयर बिमारी से जूंझ रहे हैं। लेकिन जब भी वो अपनी इस बिमारी के बारें में किसी को बताते हैं, तो उनका विश्वास कोई भी नहीं […]

हॉलीवुड के जानें-मानें सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने हाल ही में खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ब्रैड का ये कहना है कि वो इन दिनों एक रेयर बिमारी से जूंझ रहे हैं। लेकिन जब भी वो अपनी इस बिमारी के बारें में किसी को बताते हैं, तो उनका विश्वास कोई भी नहीं करता। ब्रैड पिट का मानना है कि वो prosopagnosia नाम के एक रेयर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। prosopagnosia का मतलब फेस ब्लाइंडनेस से है। 58 साल के ब्रैड पिट ने जीक्यू मैगजीन के अगस्त 2022 की कवर स्टोरी पर बातचीत करते हुए बताया है कि कोई उनकी इस बीमारी की बात पर विश्वास नहीं करता। उन्होंने ये भी कहा है कि वो किसी ऐसे इंसान से मिलना चाहते हैं, जो खुद भी इस बीमारी से जूझ रहा हो। अगर स्टोरी की मानें तो, ब्रैड पिट को इस बात की चिंता सता रही होती है कि कोई उनको घमंडी ना समझ ले। जबकि वो खुद लोगों के असली चेहरे पहचानने में नाकामयाब रहते हैं। और पढ़िए – डॉक्युमेंटरी सीरीज में कमाल दिखाने वाला है BTS ग्रुप, अगले साल होगी रिलीज पिट को अभी prosopagnosia के साथ फॉर्मली डिग्नोस नहीं किया गया है। क्योंकि एक्टर का ये कहना था कि साल 2013 में उन्हें prosopagnosia से पीड़ित होने का शक हुआ था। तब उन्होंने Esquire मैगजीन से इस बारे में बात की थी। बातचीत के दौरान ब्रैड पिट ने कहा था कि, 'बहुत सारे लोग मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उनकी बेइज्जती कर रहा हूं।' अपनी इस बिमारी के बारें में बात करते हुए ब्रैड ने ये भी कहा कि उनको किसी का चेहरा याद रख पाने में काफी परेशानी भी होती है। उन्होंने कहा कि, 'मैं एक चेहरे को समझ ही नहीं सकता। फिर भी मैं डिजाइन के पॉइंट ऑफ व्यू से आता हूं। मैं इसका इलाज करवाऊंगा, इसीलिए मैं घर पर रहता हूं।' पिट ने आगे खुलासा करते हुए ये तक बता दिया कि वो अपनी इस बिमारी का सामना खुद भी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस वजह से और भी ज्यादा लोग उनसे नाराज हो जाते हैं। ब्रैड पिट की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो, उन्होंने एंजलिना जोली से शादी की थी। दोनों के छह बच्चे हैं, जिनके नाम Maddox, Pax, Zahara, Shiloh और ट्विन्स Knox and Vivienne हैं। साल 2016 में पिट और जोली अलग हो गए थे। 2019 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ, लेकिन अभी भी इस कपल में बच्चों की कस्टडी और ऐस्टेट को लेकर एक कानूनी लड़ाई जारी है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो ब्रैड जल्द ही बुलेट ट्रेन फिल्म में नजर आने वाले हैं।   यहाँ पढ़िए - हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.