TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

गिरफ्तार हुए हॉलीवुड एक्टर Zach Avery, एक्टर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

स्वीटी गौर  – अमेरिकी एक्टर जैक एवरी  (Zach Avery) को लॉस एंजिल्स में एफबीआई एजेंटों ने एक पोंजी स्कीम  (Ponzi Scheme) का मास्टरमाइंड होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमिशन (SEC) की ओर से साफ किया गया है कि जैक एवरी का असली नाम जाचरी होरविट्ज है। यह योजना 2015 […]

स्वीटी गौर  - अमेरिकी एक्टर जैक एवरी  (Zach Avery) को लॉस एंजिल्स में एफबीआई एजेंटों ने एक पोंजी स्कीम  (Ponzi Scheme) का मास्टरमाइंड होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमिशन (SEC) की ओर से साफ किया गया है कि जैक एवरी का असली नाम जाचरी होरविट्ज है। यह योजना 2015 में शुरू हुई थी और जैक एवरी ने पीड़ितों को 35 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने का वादा किया था ।


अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, जैक ने एक लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने के लिए इस स्कीम का इस्तेमाल किया, जिसके जरिए उन्होंने अपने निवेशकों को सैकड़ों मिलियन डॉलर का धोखा दिया है। धोखाधड़ी के आरोप में दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है।


यूएस अटॉर्नी के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट फॉर कैलिफोर्निया के कार्यालय ने एक बयान में बताया है कि 'फिल्म वितरण अधिकार खरीदने के बजाय 34 वर्षीय जैक ने पोंजी स्कीम के रूप में कंपनी का संचालन कर दिया। इसके अलावा अपने पुराने निवेशकों का भुगतान करने के लिए उसने नए निवेशकों के पैसे का इस्तेमाल किया।' 


SEC का कहना है कि जैक एवरी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। उसने समीक्षकों द्वारा प्रतिबंधित 2020 की फ़िल्म "लास्ट मोमेंट ऑफ़ क्लेरिटी" में अभिनय किया था। एक अभिनेता के रूप में असफल होने के बाद उसने लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने के लिए निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की।  यूएस अटॉर्नी के कार्यालय का कहना है कि 'वैधता स्थापित करने के लिए जैक ने निवेशकों को फर्जी लाइसेंस समझौतों के साथ-साथ नेटफ्लिक्स और एचबीओ के साथ नकली वितरण समझौते दिखाए थे। जिनमें सभी जाली हस्ताक्षर किए हुए थे।' 



Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.