सिनेमा जगत से बुरी खबर, 50 साल की उम्र में एक्टर का हुआ निधन, सदमे में फिल्म इंडस्ट्री
Image Credit: Google
Tyler Christopher Death: 'जनरल हॉस्पिटल' (General Hospital Actor Death) फेम एक्टर 'टायलर क्रिस्टोफर' (Tyler Christopher) का मंगलवार को हृदय संबंधी घटना के बाद 50 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के निधन की पुष्टि क्रिस्टोफर के एक्स सहायक एक्टर मौरिस बेनार्ड ने की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिख इस बात की जानकारी दी, 'यह बहुत दुख की बात है कि हम टायलर क्रिस्टोफर के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। टायलर का आज सुबह उनके सैन डिएगो अपार्टमेंट में एक्टर का हृदय संबंधी परेशानी के बाद निधन हो गया।'
दोस्त को याद कर भावुक हुए मौरिस बेनार्ड (Tyler Christopher Death)
अपने दोस्त 'टायलर क्रिस्टोफर' के निधन से बेनार्ड पूरी तरह से टूट गए। को-एक्टर ने अपने दुख को जताते हुए कहा कि, 'टायलर वास्तव में एक प्रतिभाशाली व्यक्ति था जिसने अपने हर सीन में स्क्रीन पर चमक पैदा की और अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता। टायलर एक प्यारी आत्मा हैं, वो उन सभी लोगों के लिए अद्भुत दोस्त था जो उसे जानते थे।'
इस फिल्म से पाया फेम
पता हो कि, क्रिस्टोफर ने 1996 से 2016 तक 'जनरल हॉस्पिटल' में निकोलस कैसाडाइन के रूप में शानदार एक्टिंग की। इसके बाद उन्होंने 'डेज़ ऑफ अवर लाइव्स फ्रॉम 2018 से 2019' शो में स्टीफन डिमेरा के रोल में वाहवाही लूटी। इस रोल में उन्होंने सभी का दिल जीता और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए उन्होंने डेटाइम एमी भी जीता।
पर्सनल लाइफ (Tyler Christopher Death)
एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे। क्रिस्टोफर ने साल 2002 में डेस्पेरेट हाउसवाइव्स की पूर्व छात्रा ईवा लोंगोरिया से शादी की लेकिन साल 2004 में उनका तलाक हो गया । इसके बाद उन्होंने 2008 में पूर्व ईएसपीएन रिपोर्टर ब्रिएन पेडिगो से शादी की लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला और साल 2021 में उनका तलाक हो गया। क्रिस्टोफर और पेडिगो के दो बच्चे ग्रेसन जेम्स क्रिस्टोफर और बोहेम क्रिस्टोफर हैं।
'जनरल हॉस्पिटल' के कार्यकारी निर्माता ने जताया दुख (Tyler Christopher Death)
पीपल को दिए एक बयान में, 'जनरल हॉस्पिटल' के कार्यकारी निर्माता फ्रैंक वैलेंटिनी ने कहा, ''टायलर क्रिस्टोफर के निधन की खबर से मैं दुखी हूं। वह दयालु, एक अविश्वसनीय अभिनेता और प्रिय मित्र थे, जो हमारे जीएच परिवार और निकोलस कैसा डाइन के फैंस के फेवरेट थे।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.