सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हॉलीवुड एक्टर Jim Carrey के निधन की खबर, जानें क्या है सच?

Jim Carrey Death Viral News : हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आखिर क्या है इस खबर की सच्चाई?

Jim Carrey Death Viral News: हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ‘द मास्क’, ‘सॉनिक’, ‘डम्ब एंड डम्बर’ और ‘एज वेंचुरा पेट डिटेक्टिव’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसी बीच हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी (Jim Carrey) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में उनके फैंस भी इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं। 61 साल की उम्र में भी जिम कैरी को कई इवेंट्स पर देखा जाता है। आखिर क्या है इस खबर की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हुई निधन की खबर (Jim Carrey Death Viral News)

आज भी कैरी अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से फैंस को हंसाते हैं लेकिन उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फेल रही उनके निधन की खबर एक दम फेक हैं। एक्टर एक दम ठीक हैं और हेल्थी लाइफ जी रहे हैं। इतना ही नहीं जिम कैरी (Jim Carrey) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी वीडियो शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘इसमें स्पॉइलेर्स नहीं…’, Jawan को लेकर फैन ने किया ट्वीट तो Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब…

- विज्ञापन -

फेक है Jim Carrey के निधन की खबर

The Mask फेम एक्टर जिम कैरी के निधन की खबर अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसी बीच एक्टर ने अपनी साल 1995 में रिलीज हुई एक पुरानी फिल्म ‘ऐस वेंच्युरा: व्हेन नेचर कॉल्स’ (Ace Ventura: When Nature Calls) का एक क्लिप साझा किया और साथ में लिखा ‘REHEHEHEALLY!?’ और साथ ही उन्होंने एक हंसी वाला इमोजी भी शेयर किया।

Jim Carrey को दो गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से नवाजा जा चुका है

जिम कैरी एक कनेडियन-अमरीकी फिल्म एक्टर और कॉमेडियन हैं। इसके अलावा उनको दो गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार ( Golden Globe Awards) से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही वो चार बाकी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित हो चुके हैं। कैरी ने साल 1979 में टोरंटो, ओंटारियो में एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी शुरुआत की थी।

Latest

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

Don't miss

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

नेपोटिज्म के सवाल पर भड़कीं जोया अख्तर, सुहाना खान को टार्गेट करने पर बोलीं ‘आप कौन होते हो’ ?

Zoya Aktar On Nepotism: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी द आर्चीज आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ इंडस्ट्री के कुछ...

तो ऐसे शूट हुआ एनिमल में वो इंटीमेंट सीन, तृप्ति डिमरी बोलीं- रेप सीन की तरह ही….

Tripti Dimri On Intimate Scenes: रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज के साथ चर्चा में है। फिल्म में दिखाई गई हिंसा, बोल्ड सीन ने मानों...

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version