Hindi Trailer: ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर’ का हिन्दी ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो
The Rings Of Power Hindi Trailer Release: हॉलीवुड सीरीज का इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल-बोला है। यही वजह है कि फैंस को इनका बेसब्री से इंतजार है। हर हफ्ते जहां थ्रिलर, क्राइम और रोमांस से भरी फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल रही हैं। वहीं, अब एक हॉरर सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर’ का हिन्दी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देख दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
और पढ़िए – Top 5 Web Series: ओटीटी पर बजता है इन वेब सीरीज का डंका, देखें लिस्ट
हिन्दी ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि लोगों का खौफनाक चेहरा देख आप भी दहला उठेंगे। इस एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर’ की सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 240 देशों में प्रीमियर किया जाएगा। अब इसका 3 मिनट 2 सेकेंड का हिन्दी ट्रेलर आपको हैरान कर देगा। इस ट्रेलर में कुछ ऐसे सोवेरियन स्टेट्स को भी हाईलाईट किया गया है, जो आठ-पार्ट वाली इस सीरीज के दौरान दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी, जिनमें लिंडन और एरेगियन के एल्वेन एरिया, Dwarf Field Khazad-Dum, साउथलैंड्स, नॉर्थमोस्ट वेस्ट्स, संडरिंग सीज और नुमेनोर का आइलैंड किंगडम शामिल हैं।
और पढ़िए – Trailer Release: ‘शी-हल्क’ का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज
आगे बता दें कि ट्रेलर में यही दिखाया गया है कि उस समय में मौजूद राजा-महाराजाओं को अपना साम्राज्य बचाने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ट्रेलर की शुरुआत शांति का स्वागत करते हुए होती है, जहां लोग अमन और शांति के साथ अपना जीवन जी रहे हैं, लेकिन उनकी शांति और खुशहाली को किसी की नजर लग जाती है और सब कुछ बर्बाद करने के लिए एक विलेन आ जाता है। बता दें कि सीरीज में एक खतरनाक विलेन पूरी दुनिया में अंधेरा कायम करने की धमकी भी देता है। ट्रेलर में मिडल अर्थ में फिर से बुराई का राज कायम होते हुए दिखाया गया है। ये सीरीज इंग्लिश समेत हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी। 2 सितंबर से इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यहाँ पढ़िए – OTT से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.