TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

कर्ज चुकाने के लिए एडल्ट प्लेटफार्म ‘onlyfans’ से जुड़ीं हैरी पॉटर की ‘लैवेंडर ब्राउन’

Jessie Cave: हॉलीवुड एक्ट्रेस और हैरी पॉटर फेम जेसी केव ने 'onlyfans' ज्वाइन कर लिया है। हालांकि उन्होंने बताया है कि यहां पर वे किसी भी प्रकार का एडल्ट कंटेंट शेयर नहीं करेंगी। वे ऐसा कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कर रही हैं।

Jessie Cave
Jessie Cave: हॉलीवुड की एक्ट्रेस और हैरी पॉटर में लैवेंडर ब्राउन का किरदार निभा चुकीं 4 बच्चों की मां जेसी केव ने 'onlyfans'ज्वाइन कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कर्ज से बाहर निकलने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा है। जेसी ने बताया कि एडल्ट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर कोई भी एडल्ट कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगी, इसकी जगह पर वे सिर्फ बालों से जुड़ा कंटेंट शेयर करेंगी। पॉडकास्ट बिफोर वी ब्रेकअप पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरा कंटेंट उन लोगों के लिए होगा, जिनको बालों में रुचि है।' मैं अपने बालों को लेकर इंस्टाग्राम पर बहुत सारे वीडियो बनाती हूं। इसको लेकर मुझे कमेंट भी मिलते हैं। मैं कभी भी एडल्ट कंटेंट को पेश नहीं करती हूं। इसकी कारण कभी भी गंदे कमेंट भी नहीं होते हैं। मुझे बालों से जुड़े काम करने में रुचि है, इस कारण मैंने सोचा 'चलो छोड़ो, मैं ऐसा करने जा रही हूं जो बहुत ही खास है।'

घर को ठीक करना है मेरा लक्ष्य

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अपने घर को सेफ करना है। उसपर लेड वॉलपेपर लगवाना, नई छत बनवाना आदि काम मेरे को करवाना है। इसके साथ ही जो कर्ज से उससे भी निकलना है। पास्ट में जिन लोगों ने मुझे गलत समझा है, उन्हें यह साबित करना है कि मैं ऐसी नहीं हूं। मैंने कभी खुद से प्यार नहीं किया पर अब मैं अपना टाइम इसमें इंवेस्ट कर रही हूं।

अलग करियर में थीं एक्ट्रेस

हैरी पॉटर में विशेष भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री जेस केव ने किंग्स्टन यूनिवर्सिटी में इलेस्ट्रेशन और एनीमेशन की पढ़ाई की है। उन्होंने थिएटर्स में बैकस्टेज काम किया है और उन्होंने RADA में स्टेट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण भी लिया है। वे एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वे ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ ड्रामा में जाने वाली थीं, तभी उन्हें लैवेंडर ब्राउन का रोल मिला। इस रोल के लिए वे 7000 से ज्यादा लोगों में चुनी गई थीं। उन्होंने हैरी पॉटर की अंतिम दो फिल्मों में यह भूमिका निभाई थी। हॉग्वर्ट्स के दिनों से ही जेसी ने विभिन्न ब्रिटिश टीवी शो में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई हैं।

क्या है 'onlyfans'?

यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऐप है। जिसे साल 2016 में डेवलप किया गया था। इसमें लोग मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर फोटोज, वीडियो और लाइवस्ट्रीमिंग देखते हैं। इसमें लोग ज्यादातर एडल्ट कंटेंट शेयर करते हैं। इसमें सेक्सुअल कंटेंट की भरमार रहती है। इसमें यूट्यूबर्स, फिटनेस कोच, मॉडल्स आदि वीडियोज डालते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर कोई एडल्ट कंटेंट ही शेयर करता हो।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.