---विज्ञापन---

फेमस गिटारिस्ट एडी वैन हेलन का हुआ निधन, लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे जंग

स्वीटी गौर – ब्रिटिश गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का बीते दिन निधन हो गया।  एडी वैन हेलेन पिछले 10 सालों से गले के कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान ही उन्होंने 6 अक्तूबर को आखिरी सांस ली। 65 साल की उम्र […]

स्वीटी गौर – ब्रिटिश गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का बीते दिन निधन हो गया।  एडी वैन हेलेन पिछले 10 सालों से गले के कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान ही उन्होंने 6 अक्तूबर को आखिरी सांस ली। 65 साल की उम्र में  एडी वैन हेलेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

इस बात की जानकारी एडी के बेटे वोल्फगैंग वेन हेलन ने सोशल मीडिया पर शेयर की। वोल्फगैंग ने एडी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये लिख रहा हूं। लेकिन मेरे पिता, एडवर्ड लोडिक वैन हेलन, आज सुबह कैंसर के साथ अपनी लंबी और कठिन लड़ाई हार चुके हैं। वह सबसे अच्छे पिता थे। हर वो पल जो मैंने उनके साथ मंच पर या मंच के बाहर शेयर किया वो एक उपहार था। मेरा दिल टूट गया है, और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस नुकसान से पूरी तरह उबर पाऊंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूम पॉप'।

आपको बता दें – एडी वैन हेलन का जन्म नीदरलैंड में हुआ था और उनकी परवरिश कैलिफॉर्निया में हुई थी। उन्होंने अपने बड़े भाई एलेक्स के साथ मिलकर 1970 में रॉक ग्रुप बनाया था, जिसने तेजी से अपनी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली। इस ग्रुप के हिट सॉन्ग्स में 'Runnin with the Devil' और गेटार सोलो 'Eruption' शामिल है।  एडी वैन हेलेन टॉप 20 बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट में शामिल रहे।

उन्होंने 1978 में पहला डेब्यू एल्बम जारी किया था लेकिन इससे पहले उन्होंने एक गाना गाया था, जो हार्ड रॉक बैंड प्रसिद्ध सनसेट स्ट्रिप का एक फेमस गाना  बन गया।

First published on: Oct 07, 2020 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.