TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Grammy Awards Nominations 2022: लेडी गागा समेत ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये सितारें, देखें लिस्ट

मुंबई। हर साल की तरह इस साल भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 64वें एडिशन (64th Grammy Awards) की घोषणा हो गई है। दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक ग्रैमी अवार्ड हर साल दुनिया भर के टॉप सिंगर्स की लिस्ट नॉमिनेट करता है।  ग्रैमी अवॉर्ड्स को ग्रामोफोन अवॉर्ड्स […]

मुंबई। हर साल की तरह इस साल भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 64वें एडिशन (64th Grammy Awards) की घोषणा हो गई है। दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक ग्रैमी अवार्ड हर साल दुनिया भर के टॉप सिंगर्स की लिस्ट नॉमिनेट करता है।  ग्रैमी अवॉर्ड्स को ग्रामोफोन अवॉर्ड्स के तौर पर जाना जाता है। साल 2022 में आयोजित होने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की भी अनाउंसमेंट (Grammy Awards Nominations 2022) कर दी गई है। आपको बता दें  1958 से लगातार  ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है।


इस बार भी इस सेरेमनी को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है कि अगली साल जनवरी में ये अवॉर्ड शो ऑर्गनाइज किया जाएगा। ग्रैमी अवार्ड 2022 में पहली बार हर कैटेगरी में 10 कलाकारों को नॉमिनेट किया गया है। हालांकि इंडिया से कोई सिंगर इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया। बताते चलें कि, ग्रैमी अवॉर्ड साल 2022 की रेस में 11 नोड्स के साथ जॉन बैटिस्ट, डोजा कैट और जस्टिन बीबर सबसे आगे चल रहे हैं।


'एल्बम ऑफ द ईयर' के लिए आर्टिस्ट टोनी बेनेट, कान्ये वेस्ट, टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा समेत लिल नास एक्स नॉमिनेट हुए हैं। जहां, जय-जेड ने तीन नए नॉमिनेशंस के साथ इस अवॉर्ड में इतिहास रच दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ, एवरमोर के लिए बेस्ट एल्बम नॉड जीतने वाले टेलर स्विफ्ट को इस बार बेस्ट रिकॉर्ड और बेस्ट सांग की श्रेणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


इन टॉप श्रेणियों में नॉमिनेट हुए ये कलाकार


बिली इलिश – ‘हैप्पियर देन एवर’


लेडी गागा और टोनी बेनेट – ‘लव फॉर सेल’


एच.ई.आर. – ‘बैक ऑफ माई माइंड’


लिल नास एक्स – ‘मोंटेरो’


ओलिविया रोड्रिगो – ‘सॉर’


जॉन बैटिस्ट – ‘वी आर’


एच.ई.आर. – ‘फाइट फोर यू’


दोजा कैट – ‘किस मी मोर’ 


सिल्क सोनिक – ‘लीव द डूर ओपन’


लिल नास एक्स – ‘मोंटेरो (कॉल मी बाय योर नेम)’


जस्टिन बीबर – ‘पीचिस’


ब्रांडी कार्लाइल – ‘राइट ऑन टाइम’


जस्टिन बीबर – ‘जस्टिस: ट्रिपल चक डीलक्स’


दोजा कैट – ‘प्लैनेट हर डीलक्स’


टेलर स्विफ्ट – ‘एवरमोर’


कान्ये वेस्ट – ‘डोंडा’


सॉन्ग ऑफ द ईयर एड शीरन – ‘बैड हैबिट्स’


एलिसिया कीज़ – ‘ए ब्यूटीफुल नॉइज़’ 


ओलिविया रोड्रिगो – ‘ड्राइविंग लाइसेंस’


रिकॉर्ड ऑफ द ईयर


लिल नास एक्स – ‘मोंटेरो (कॉल मी बाय योर नेम)’


ओलिविया रोड्रिगो – ‘ड्राइविंग लाइसेंस’


सिल्क सोनिक – ‘लीव द डोर ओपन’


ब्रांडी कार्लाइल – ‘राइट ऑन टाइम’


दोजा कैट – ‘किस मी मोर’ 


बिली इलिश – ‘हैप्पियर देन एवर’


अब्बा – ‘आई हैव फेथ इन यू’


जॉन बैटिस्ट – ‘फ्रीडम’


टोनी बेनेट और लेडी गागा – ‘आई गेट ए किक आउट ऑफ यू’


जस्टिन बीबर – ‘पीचिस’



यहाँ पढिये- हॉलीवुड से जुडी ख़बरे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.