---विज्ञापन---

Grammy Awards 2022: लास वेगास में हुआ 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आगाज, जानें पूरी लिस्ट

मुंबई।  हर साल की तरह इस साल भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 64वें एडिशन (64th Grammy Awards) का आगाज हो चुका है। कुछ महीने पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की भी अनाउंसमेंट (Grammy Awards Nominations 2022) कर दी गई थी, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिेएंट के चलते इस अवार्ड्स शो को  पोस्टपोन […]

मुंबई।  हर साल की तरह इस साल भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 64वें एडिशन (64th Grammy Awards) का आगाज हो चुका है। कुछ महीने पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की भी अनाउंसमेंट (Grammy Awards Nominations 2022) कर दी गई थी, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिेएंट के चलते इस अवार्ड्स शो को  पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं अब 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में सितारों का डंका बज रहा है। इस बार ग्रैमी में करीब 28 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। इस बार बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का पुरस्कार ओलिविया रोड्रिगो (Olivia Rodrigo) को मिला है। बेस्ट रॉक एल्बम का अवॉर्ड फू फाइटर्स ने जीता है। फू फाइटर्स को बेस्ट रॉक सॉन्ग और बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं लीव द डोर ओपन ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है।

विनर्स की पूरी लिस्ट (Grammy Awards 2022 Winners)

बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स 

बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर

बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्बम- लकी डे

बेस्ट रैप सॉन्ग- केन्ये वेस्ट

बेस्ट कोरल परफॉर्मेंस- गुस्तावो डुडामेल, ग्रैंटा गेशॉन, ल्यूक मैकंडारफर

बेस्ट क्लासिकल कंटेम्पररी कम्पोजिशन- कैरोलीन शॉ

बेस्ट म्यूजिक एडुकेटर- स्टीफन कॉक्स

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- जैक एंटोनोफ

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस-  ओलिविया रोड्रिगो

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रनिक रिकॉर्डिंग- रूफुज डू सोल

ट्रेडिशनल पॉप एल्बम- लव फॉर सेल

बेस्ट पॉप सिंगर एल्बम- लव फॉर सेल

बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम- फालू

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिविया रोड्रिगो

सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन

बेस्ट रॉक एल्बम – फू फाइटर्स 

बेस्ट रॉक सॉन्ग- फू फाइटर्स 

और पढ़िए –Grammy Awards 2022: इंडियन अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह को मिला ग्रैमी अवॉर्ड, इस कैट्गरी के लिए हुईं सम्मानित

ए आर रहमान ने भी की शिरकत

भारतीय सिंगर ए आर रहमान (A.R Rahman) भी 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का हिस्सा बने थे। जिसका खुलासा उनकी वायरल हो रही तस्वीरों से हुआ है। इस फोटो को खुद सिंगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें वो मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। पिक्चर को शेयर करते हुए ए आर रहमान ने लिखा है,'ग्रैमी' इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है। बता दें कि पहली बार 1959 में ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था। इस दौरान संगीत की दुनिया से जुड़े हर छोटे-बड़े कलाकारों को अलग-अलग कैटेगरी के जरिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है। 

बता दें ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। पहला ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह 4 मई 1959 को आयोजित किया गया था, जिसमें साल 1958 के लिए कलाकारों के जरिए म्यूजिक अचीवमेंट्स का सम्मान किया गया था। इसे म्यूजिक के कई कैटेगरीज में दिया जाता है। इसे हर साल संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज के जरिए दिया जाता है।

यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Apr 04, 2022 04:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.