TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके मशहूर सिंगर केनी रॉजर्स का निधन

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। भारत में कोरोना के 499 मामले सामने आए हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए 548 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया […]


कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। भारत में कोरोना के 499 मामले सामने आए हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए 548 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। 

ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके मशहूर अभिनेता और सिंगर केनी रॉजर्स (Kenny Rogers) का शुक्रवार रात निधन हो गया। वह 81 साल के थे। रॉजर्स के प्रवक्ता के अनुसार उनका निधन जॉर्जा के सैंडी स्प्रिंग्स में स्थित आवास पर हुआ। केनी के निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ह्यूस्टन में पैदा हुए केनी रॉजर्स ने तीन ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 70 और 80 के दशक में रॉजर्स के म्यूजिक का जलवा पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलता था। रोजर्स ने सात दशकों तक चलने वाले करियर में 100 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड की बिक्री की है।

निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए केनी रॉजर्स 7 भाई-बहनों में से थे। 20 साथ की उम्र में उन्होंने केनथ रॉजर्स नाम से 'द क्रेजी फीलिंग्स' नाम का गाना गया था। हालांकि शइ एलबम को कुछ खास सफलता नहीं मिली इसके बाद वह एक जैज ग्रुप में शामिल हो गए। 


साल 1966 में न्यू क्रिस्टी मिन्सट्रियल में शामिल होने के बाद उन्होंने सफलता का स्वाद चखा हालांकि 1977 में ये ग्रुप टूट गया और फिर केनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। केनी ने साल 2017 में म्यूजिक इंडस्ट्री से सन्यास ले लिया था। उस वक्त उनकी उम्र 79 साल थी।


ये भी देखिए :- जनीकांत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स के लिए दान किए 50 लाख रुपये


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.