Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

सर्जरी का साइड इफेक्ट: मशहूर एक्ट्रेस की गई जान, 79 दिनों से थीं हॉस्पिटल में भर्ती

Argentina actress Death: अर्जेंटीना की एक्ट्रेस सिल्विना लूना की सर्जरी के साइड इफेक्ट के कारण मौत हो गई है। इस खबर से उनके फैंस दुखी हैं।

Argentina actress Death: अर्जेंटीना की एक्ट्रेस और पूर्व मॉडल सिल्विना लूना (silvina luna) का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। खबरों के अनुसार साल 2011 में गलत ब्राज़ीलियन बट लिफ्ट होने के कारण उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था। इस इंफैक्शन के बाद से एक्ट्रेस 79 दिन अस्पताल में भर्ती रहीं जहां उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान 31 अगस्त को उनका निधन हो गया। इस खबर के बाद से एक्ट्रेस के फैंस शोक में हैं।

इस वजह से गई जान  (Argentina actress Death)

अर्जेंटीना की एक्ट्रेस सिल्विना लूना ने साल 2011 में एक प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उन्हें इसकी वजह से परेशानी हो गई और किडनी में इंफेक्शन हो गया।  मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार लूना की प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। वो पिछले 79 दिनों लूना अर्जेंटीना के इटालियनों हॉस्पिटल में एडमिट थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही 31 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह गईं।

सिल्विना लूना की मौत की खबर से फैंस हुए दुखी

इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि सिल्विना लूना अर्जेंटीना की फेमस एक्ट्रेस हैं। इस बात का अंदाजा उनकी शानदार फैन फॉलोइंग से लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया। उनके फैंस उनके मौत की खबर पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

एक्ट्रेस के भाई ने वेंटिलेटर से हटाने की दी मंजूरी

स्थानीय समाचार आउटलेट्स के अनुसार, उसके भाई, एज़ेकिएल लूना ने गुरुवार को दोपहर में डॉक्टरों को सिल्विना लूना को वेंटिलेटर से हटाने की मंजूरी दे दी। जिसके बाद एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया।

वकील ने जताया शोक  (Argentina actress Death)

एक्ट्रेस के वकील फर्नांडो बर्लैंडो ने भी सिल्विना के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि- ‘यह दुखद क्षति है, एक ऐसा अंत है जो दर्द देता है, दर्द देता है’।

Latest

Don't miss

Amitabh Bachchan के खत्म होते करियर का जया बनीं सहारा, 11 फ्लॉप के बाद चमकी किस्मत

Amitabh Bachchan Flop To Hit Career: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है। अभिनेता का बहुत जल्द यानी 11 अक्टूबर...

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here