अब हुआ खुलासा! ओवरडोज से हुई थी मशहूर एक्टर की मौत, जानें क्या है सच?

Angus Cloud Death Reason Disclose: 'यूफोरिया' फेम इस एक्टर की मौत का कारण सामने आ गया है। कोरोनर कार्यालय ने मौत के कारण की पुष्टि कर दी है।

Angus Cloud Death Reason Disclose: हॉलीवुड के फेमस एक्टर एंगस क्लाउड (Angus Cloud) की अचानक मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था। 25 साल की छोटी सी उम्र में निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इसी साल 31 जुलाई को यूरोफिया फेम एक्टर एंगस की मौत हुई थी। उनकी अचानक हुई मौत का कारण तो सामने नहीं आ पाया था। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने पिता के जाने का गम सहन नहीं कर पाए। दरअसल उनकी मौत से कुछ समय पहले ही एंगस के पिता का भी निधन हुआ था, इस वजह से एक्टर मानसिक तौर पर बीमार चल रहे थे। लेकिन अब  कैलिफोर्निया के कोरोनर कार्यालय ने मौत के कारण का खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: फैंस के सिर से ‘जवान’ का उतरता दिखा बुखार, 15वें दिन कमाई में नहीं आया उछाल

क्या थी मौत की वजह ?  (Angus Cloud Death Reason Disclose)

दरअसल गुरुवार को कोरोनर कार्यालय ने एंगस क्लाउड की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। उत्तरी कैलिफोर्निया के कोरोनर कार्यालय के अनुसार, एक्टर की मौत का कारण कोकीन, फेंटेनाइल और अन्य मादक पदार्थों का ओवरडोज है। अल्मेडा काउंटी कोरोनर ब्यूरो ने बताया है कि, एंगस की मौत का कारण “मेथम्फेटामाइन, कोकीन, फेंटेनाइल और बेंजोडायजेपाइन के साथ में तेज नशा करना है ऐसे में इस दुर्घटना का कारण अचानक मौत नहीं बल्कि ड्रग्स का ओवरडोज है।

- विज्ञापन -

‘यूफोरिया’ से मिली थी पहचान

पता हो कि एंगस क्लाउड को  ‘यूफोरिया’ सीरीज से खास पहचान मिला थी,  इस सीरीज में एंगस क्लाउड ने लेकोनिक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के जरिए वह काफी मशहूर हो गए थे। इस सीरीज में एक्टर ने ड्रग डीलर फ़ेज़्को “फ़ेज़” ओ’नील की भूमिका निभाई थी जिसने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया था।

उनके कुछ फैंस को इस सीरीज में उनका ये किरदार रियल लगा क्योंकि उनका किरदार असल जिंदगी से मिलता जुलता सा रहा है।

दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए मिला था रोल  (Angus Cloud Death Reason Disclose)

बहुत छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले एक्टक एंगस क्लाउड को उनका पहला ब्रेक अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए ही मिल गया। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसै हुआ तो हम आपको बता दें कि खबरों के अनुसार एंगस अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर दोस्तों के साथ घूम रहे थे।

तभी ‘यूरोफिया’ के कास्टिंग डायरेक्टर की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने सीरीज के लिए अभिनेता को कास्ट कर लिया।

Latest

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

Don't miss

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

नेपोटिज्म के सवाल पर भड़कीं जोया अख्तर, सुहाना खान को टार्गेट करने पर बोलीं ‘आप कौन होते हो’ ?

Zoya Aktar On Nepotism: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी द आर्चीज आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ इंडस्ट्री के कुछ...

तो ऐसे शूट हुआ एनिमल में वो इंटीमेंट सीन, तृप्ति डिमरी बोलीं- रेप सीन की तरह ही….

Tripti Dimri On Intimate Scenes: रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज के साथ चर्चा में है। फिल्म में दिखाई गई हिंसा, बोल्ड सीन ने मानों...

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version