TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

अब हुआ खुलासा! ओवरडोज से हुई थी मशहूर एक्टर की मौत, जानें क्या है सच?

Angus Cloud Death Reason Disclose: हॉलीवुड के फेमस एक्टर एंगस क्लाउड (Angus Cloud) की अचानक मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था। 25 साल की छोटी सी उम्र में निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इसी साल 31 जुलाई को यूरोफिया फेम एक्टर एंगस की मौत हुई थी। […]

Image Credit: Google
Angus Cloud Death Reason Disclose: हॉलीवुड के फेमस एक्टर एंगस क्लाउड (Angus Cloud) की अचानक मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था। 25 साल की छोटी सी उम्र में निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इसी साल 31 जुलाई को यूरोफिया फेम एक्टर एंगस की मौत हुई थी। उनकी अचानक हुई मौत का कारण तो सामने नहीं आ पाया था। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने पिता के जाने का गम सहन नहीं कर पाए। दरअसल उनकी मौत से कुछ समय पहले ही एंगस के पिता का भी निधन हुआ था, इस वजह से एक्टर मानसिक तौर पर बीमार चल रहे थे। लेकिन अब  कैलिफोर्निया के कोरोनर कार्यालय ने मौत के कारण का खुलासा कर दिया है। यह भी पढ़ें: फैंस के सिर से ‘जवान’ का उतरता दिखा बुखार, 15वें दिन कमाई में नहीं आया उछाल

क्या थी मौत की वजह ?  (Angus Cloud Death Reason Disclose)

दरअसल गुरुवार को कोरोनर कार्यालय ने एंगस क्लाउड की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। उत्तरी कैलिफोर्निया के कोरोनर कार्यालय के अनुसार, एक्टर की मौत का कारण कोकीन, फेंटेनाइल और अन्य मादक पदार्थों का ओवरडोज है। अल्मेडा काउंटी कोरोनर ब्यूरो ने बताया है कि, एंगस की मौत का कारण "मेथम्फेटामाइन, कोकीन, फेंटेनाइल और बेंजोडायजेपाइन के साथ में तेज नशा करना है ऐसे में इस दुर्घटना का कारण अचानक मौत नहीं बल्कि ड्रग्स का ओवरडोज है। [embed]

'यूफोरिया' से मिली थी पहचान

पता हो कि एंगस क्लाउड को  'यूफोरिया' सीरीज से खास पहचान मिला थी,  इस सीरीज में एंगस क्लाउड ने लेकोनिक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के जरिए वह काफी मशहूर हो गए थे। इस सीरीज में एक्टर ने ड्रग डीलर फ़ेज़्को "फ़ेज़" ओ'नील की भूमिका निभाई थी जिसने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया था। [embed] उनके कुछ फैंस को इस सीरीज में उनका ये किरदार रियल लगा क्योंकि उनका किरदार असल जिंदगी से मिलता जुलता सा रहा है। [embed]

दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए मिला था रोल  (Angus Cloud Death Reason Disclose)

बहुत छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले एक्टक एंगस क्लाउड को उनका पहला ब्रेक अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए ही मिल गया। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसै हुआ तो हम आपको बता दें कि खबरों के अनुसार एंगस अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर दोस्तों के साथ घूम रहे थे। [embed] तभी 'यूरोफिया' के कास्टिंग डायरेक्टर की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने सीरीज के लिए अभिनेता को कास्ट कर लिया।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.